top of page

द विजन टुडे व टीवी मीडिया के खबर का असर, सीनियर डीसीएम ने पेश किया चक्रधरपुर स्टेशन के विकास का मास्टर प्लान

सित. 24

4 min read

0

109

0

ree

न्यूज डेस्क

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : द विजन टुडे और टीवी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के रूप में चल रहे विकास को लेकर पहली बार रेलवे ने मीडिया के सामने नक्शा पेश करते हुए मास्टर प्लान की जानकारी दी है.

मालूम रहे कि पिछले दिनों हमारे दोनों वेव पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर काफी प्रमुखता से जनहित में पोस्ट किया गया और प्रसारित किया गया था कि कैसे स्टेशन के विकास को लेकर बिना नक़्शे का कार्य चल रहा है. जिससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमारी इस खबर में यह भी खुलासा किया गया था कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मेन एंट्री की जगह, सेकेंड एंट्री का विकास प्रमुख रूप से किया जा रहा है. रेलवे ने भी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस खबर पर मुहर लगा दी है.


ree

सेकेंड एंट्री में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रमुख विकास कार्य

जो यात्री चक्रधरपुर स्टेशन के सामने मार्केट कॉम्प्लेक्स के टूटने के बाद स्टेशन के मेन एंट्री के कायाकल्प होने का इंतजार कर रहे थे. उनके लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी और मंडल के डिप्टी सीपीएम गतिशक्ति एचपी शत्पथी ने जानकारी दी है कि, चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्षोर में स्थित सेकेंड एंट्री में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रमुख विकास कार्य किया जा रहा है. जहाँ दो मंजिला भव्य स्टेशन भवन का निर्माण कर रेलवे कई तरह की सुविधा यात्रियों को प्रदान करेगा. सेकेंड एंट्री में चल रहा यह विकास का कार्य अपने अंतिम चरण में है. भवन का ढांचा तैयार है. इस भवन को पुराने लोको शेड के धरोहर भवन की दीवार से जोड़ते हुए ऐतिहासिक दृश्य को बरक़रार रखा जायेगा. इसी साल दिसंबर के महीने में यात्रियों को चमचमाता सुविधाओं से लैस सेकेण्ड एंट्री स्टेशन मिलने वाला है.

 मेन एन्ट्री में कोई खास विकास कार्य या बदलाव नहीं

वहीँ चक्रधरपुर स्टेशन के दक्षिणी क्षोर में स्थित मेन एन्ट्री में कोई खास विकास कार्य या बदलाव नहीं होगा. यहाँ विकास के नाम पर जिस जगह पर रेलवे के मार्केट कॉम्प्लेक्स को तोड़ा गया था. वहां पर वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनाया जायेगा. सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने कहा कि यहाँ पार्किंग की बहुत ज्यादा समस्या थी इसलिए यहाँ मार्केट कॉम्प्लेक्स को तोड़कर पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है. वहीँ मेन एंट्री स्टेशन के द्वार से लेकर पार्किंग एरिया तक शेड का निर्माण किया जायेगा. विकास के नाम पर इतना ही बदलाव मेन एंट्री पर लोगों को देखने को मिलेगा. सबसे खास और यात्रियों के लिए निराशाजनक बात यह है की यहाँ पहले की तरह अब कोई नया मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का कोई प्लान रेलवे का नहीं है. यानि कि स्टेशन के मेन एंट्री में यहाँ अब जो वीरानी छाई है वह अब जारी रहेगी.

मेन एंट्री के सामने पार्किंग एरिया, स्टेशन के द्वार से पार्किंग तक शेड का निर्माण होगा. चौड़ी सड़कें होगी और भारतीय कला संस्कृति से जुड़ी दीवार पर सुन्दर सुन्दर पेंटिंग और जगमगाती रौशनी से सजी लाईट होगी.

 सेकेण्ड एंट्री में क्या बनेगा क्या मिलेगी सुविधा:

महिला और पुरुष का वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, बुकिंग काउंटर, शौचालय, केटरिंग सुविधा, दिव्यांगजन के लिए शौचालय, दिव्यांगजन के लिए बुकिंग काउंटर, स्टेशन मास्टर कार्यालय, कैरेज कार्यालय, टीटीई कार्यालय, आरपीएफ कार्यालय, म्यूजियम आदि बनाये जायेंगे. स्टेशन भवन के नीचे यात्री सुविधा उपलब्ध होगी जबकि ऊपर में रेलवे के कार्यालय होंगे. पार्किंग एरिया बनेगी, साढ़े नौ मीटर चौड़ी मुख्य सड़क और अन्य सड़क साढ़े सात मीटर चौड़ी होगी. सेकेण्ड एंट्री तक पहुँचने के लिए तीन द्वार बनाये जायेंगे और सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. भारतीय कला संस्कृति से जुड़ी सुन्दर सुन्दर दीवार में पेंटिंग देखने को मिलेगी और जगमगाती रौशनी से सुसज्जित लाईट होगी.  

ree

एयरपोर्ट की तरह चक्रधरपुर स्टेशन में दो जगह से आवागमन की सुविधा

सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने कहा कि रेलवे के द्वारा 30 से 40 साल के भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर स्टेशन का विकास किया जा रहा है. इसलिए सेकेण्ड एंट्री का प्रमुख रूप से विकास किया जा रहा है. आने वाले समय में स्टेशन में यात्री ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी और यात्री भी बढ़ेंगे. एयरपोर्ट की तरह चक्रधरपुर स्टेशन में दो जगह उत्तरी और पश्चिमी क्षोर से आवागमन की सुविधा होगी.

 वहीँ डिप्टी सीपीएम गतिशक्ति एचपी शतपथी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण विकास कार्य की गति में देरी हुई लेकिन अब तेजी से स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास कार्य जारी है. स्टेशन के मेन एंट्री और सेकेंड एंट्री दिसंबर महीने तक बनकर तैयार हो जायेंगे और यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.

 बहरहाल स्टेशन के विकास प्लान ने यह तस्वीर साफ़ कर दी है कि अमृत भारत स्टेशन के रूप में चक्रधरपुर में केवल सेकेण्ड एंट्री के विकास पर ध्यान दिया गया है. मेन एंट्री के पुरानी व्यवस्था को ध्वस्त कर पार्किंग बना दिया गया है. अब इस नयी व्यवस्था से यात्रियों को कितना लाभ मिलेगा यह तो भविष्य बताएगा लेकिन मार्केट काम्प्लेक्स की कमी से स्टेशन सुना सुना जरुर नजर आयेगा. और जरुरी सामान के लिए यात्रियों को स्टेशन के बाहर भटकना पड़ेगा.

 

 

 

सित. 24

4 min read

0

109

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page