top of page

चैनपुर में ख्रीस्त राजा पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब, भव्य शोभायात्रा ने मोहा मन

नव. 23

2 min read

0

171

0

ree

 न्यूज डेस्क

चैनपुर ( CHAINPUR) : चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित संत जॉन चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व रविवार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित पवित्र मिस्सा बलिदान और भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया. मिस्सा बलिदान के समापन के बाद बरवे मैदान से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा चैनपुर मुख्य मार्ग से होते हुए पारिस परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा मे गाजे-बाजे की धुन पर नाचते-गाते प्रार्थना करते और ख्रीस्त राजा की जय के नारे लगाते श्रद्धालुओं ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. 

ree

शोभायात्रा में ख्रीस्त राजा के जीवन से संबंधित रंग-बिरंगे ताजिया झांकियां और जीवंत दृश्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे, जिसने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का मन मोह लिया. वही इसी बीच जगह जगह चौक चौराहों में धर्म विश्वासियों द्वारा बाइबल से आधारित झांकी का मंचन कर सन्देश दे रहे थे.  वही ख्रीस्त राजा पर्व को लेकर पूरे नगर की आकर्षक रूप से साज सज्जा की गई थी. जगह जगह तोरण द्वार सजाये गए थे.

समारोह को संबोधित करते हुए डीन फादर जिब्रेयनस किंडो ने कहा कि ख्रीस्त राजा स्वर्ग और पृथ्वी दोनों के राजा हैं. फादर राजेंद्र तिर्की ने अपने प्रवचन में कहा कि येशु राजा प्रेम, शांति, न्याय, सेवा, दया, कृपा और क्षमा की प्रतिमूर्ति हैं. वहीं, फादर अगस्तुस एक्का ने कहा कि येशु राजाओं के राजा और हमारे मुक्तिदाता हैं. वे हमारे दिलों में निवास करते हैं और उनका राज्य अनंत है. कार्यक्रम में प्रेम नगर के माता-पिता एवं भाई-बहनों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद कैथोलिक समिति द्वारा सुंदर ताजिया, झांकी एवं दृश्य प्रस्तुत करने वाले गांवों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य रूप से फादर पवन लकड़ा, फादर मेरियनस, फादर हेनरी, फादर सिरिल, सिस्टर ललिता, सिस्टर हेलन, सिस्टर नित्य, सिस्टर दिव्य, जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, विनय, सुदीप, रोनाल्ड, ज़खरियस और बड़ी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित रहे.

नव. 23

2 min read

0

171

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page