
सारंडा में माओवादी बना रहे थे बड़ी साजिश की योजना,तभी पहुंच गए कोबरा जवान,फिर क्या हुआ, पढ़िए खबर में
नव. 7
1 min read
0
50
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : झारखंड के सारंडा वन क्षेत्र में झारखंड पुलिस और 209 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में गुरुवार, 6 नवम्बर को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. कमजोर पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. लेकिन मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री छोड़ गए, जिसे बाद में जवानों ने क्षेत्र की तलाशी के दौरान सारे हथियार और विस्फोटक जबत कर लिया.
बरामद वस्तुओं में 2 एस.एल.आर. राइफल, 1 .303 राइफल, ए.के-47 के 37 जिंदा कारतूस, एस.एल.आर. के 78 कारतूस, .303 के 130 कारतूस, कई मैगजीन, 16.68 किलोग्राम जिलेटिन पैकेट, 13 तैयार आईईडी, डिटोनेटर, रेडियो सेट, लैपटॉप, एफएम रेडियो और नक्सली साहित्य शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया.
झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में सर्च अभियान अभी जारी है, ताकि नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके. पुलिस ने कहा कि राज्य में शांति, कानून-व्यवस्था और विकास के मार्ग में नक्सलवाद की कोई जगह नहीं है.











