top of page

शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला खदानों पर खनन विभाग का चला बुलडोजर

नव. 25

1 min read

0

24

0

ree

 

आगस्टीन हेम्बरम

 दुमका ( DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा मौजा में डीएमओ आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा मंगलवार को अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग करायी गयी. इस दौरान जेसीबी मशीन द्वारा 5 चालू व एक बंद अवैध कोयला की खदानों को मिट्टी डालकर कर बंद किया गया. इस क्रम में एक अवैध कोयला खदान के अंदर दीवारों को सहयोग के लिए ईंट सीमेंट से दीवार बनाया गया व बाहर कुछ ईंटें पायी गयी. उक्त ईंटों को जब्त किया गया. डीएमओ श्री कुमार ने बताया कि, बादलपाड़ा मौजा के आस पास स्थित अवैध कोयला खदानों से साइकिल व बाइक द्वारा निकालने की सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बादलपाड़ा मौजा के आस पास 6 अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग कराकर बंद कराया गया है.यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि कोयला माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. बादलपाड़ा, लिटियापहाड़ व कल्याणपुर क्षेत्र के अवैध कोयला खदानों से निकली गयी कोयला साइकिल , बाइक, आदि से आस पास के क्षेत्र में खपाया जाता है. साथ ही बाइक व जुगाड़गाड़ी से पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में डंप किया जाता है.जहां से ट्रकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उक्त अवैध कोयला को भेजा जाता है .टीम में सीओ कपिलदेव ठाकुर, वन विभाग के प्रभारी वनपाल तरुणी कुमार मंडल, जिला खनन कार्यालय के निरीक्षक गौरव कुमार सिंह व मंजीत दुबे तथा एस आई आशीष कुमार भारद्वाज, राकेश भगत व मो इमरान सहित जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

नव. 25

1 min read

0

24

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page