top of page

चैनपुर के पंचायतों में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सबसे अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का मिला लाभ

नव. 25

2 min read

0

47

0

ree

संवाददाता

चैनपुर ( CHAINPUR) :  प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र चैनपुर  के जनवाल एवं रामपुर पंचायत के पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें मुख्य रूप से रामपुर पंचायत में चैनपुर प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर रामपुर पंचायत मुखिया दीपक खलखो एवं बेन्दोंरा पंचायत मुख्य सुशील दीपक मिंज ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित  कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि जनावल पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा एवं अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता व जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उपस्थित अतिथियों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के सबसे गरीब से लेकर सबसे अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना इसका उद्देश्य हैं. आम जनता दरबार तक पहुंच रहे और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराना है ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में गरीबों को उनकी सेवाओं का अधिकार उन्हें प्राप्त हो सके, वही योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लाभुक पहुंच कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना जैसे मातृ वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पशुपालन विभाग,सखी मंडल, अबुआ आवास, स्वास्थ विभाग,सहित कई अन्य विभाग में लाभ लेने हेतु अपनी पूर्ण कागजात व आवेदन देकर लाभ लेने की प्रक्रिया की! मौके पर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.


ree

जारी प्रखंड के जरडा पंचायत  में भी कार्यक्रम का आयोजन

 जारी प्रखंड के जरडा पंचायत  में आज आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा  जरडा पंचायत के मुखिया विनय एक्का,सीकरी पंचायत की मुखिया शामिल माइकल कुजूर रहे.

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और उनके लाभ की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया.

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और प्रखंड कर्मियों से योजनाओं की प्रगति और सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली.

कार्यक्रम में , बीपीओ आजाद साहू, नसीमुल हक,अजय कश्मीर, अनिल प्रमाणिक, विकास कुमार, दिलीप कुमार, गंगा गोप,विनोद उरांव समेत प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित रहे.

नव. 25

2 min read

0

47

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page