top of page

भारत-श्रीलंका संयुक्त रूप से करेगा टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी, भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान

नव. 8

2 min read

0

7

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : भारत और श्रीलंका आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन संयुक्त रूप से करेगा.इसके लिए भारत और श्रीलंका ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, महिला विश्व कप 2025 को देश के बड़े शहरों में जैसे अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता आयोजन किए जाने सी संभावना है.वहीं, श्रीलंका में कोलंबो, कैंडी और गॉल संभावित वेन्यू माने जा रहे हैं.इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भारत के सेकंड-टियर शहरों, जैसे इंदौर, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी और नवी मुंबई, में सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद, अब टूर्नामेंट को वापस बड़े क्रिकेट केंद्रों में लाने की योजना बना रही है. रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने भारत में पांच प्रमुख स्थलों और श्रीलंका में दो से तीन वेन्यूज़ को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. अहमदाबाद और कोलंबो में फाइनल-सेमीफाइनल,बेंगलुरू बाहर

फाइनल की मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम सबसे मज़बूत दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, श्रीलंका के कोलंबो को भी स्टैंडबाय वेन्यू रखा गया है. अगर श्रीलंका या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो ICC के प्लान के अनुसार कोलंबो में एक सेमीफाइनल मैच आयोजित किया जाएगा. वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो कोलंबो को रिज़र्व फाइनल वेन्यू के रूप में रखा जाएगा.

दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम इस बार मेजबान सूची से बाहर रह सकता है. जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL ट्रॉफी परेड के दौरान हुए हादसे के बाद से इस स्टेडियम को सुरक्षा मंज़ूरी नहीं मिली है. इसी कारण इसे महिला विश्व कप के आयोजन से भी हटा दिया गया था और नवी मुंबई को उसकी जगह दी गई थी.

भारत-पाकिस्तान एद-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगे

BCCI और PCB के बीच एक पुराने समझौते के तहत दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे के घरेलू मैदानों पर नहीं खेलेंगी, यहां तक कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भी नहीं. यह एग्रीमेंट चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के दौरान हुआ था, जब BCCI ने साफ़ कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेलेगी और इसके बदले तटस्थ स्थल (दुबई या श्रीलंका) चुना जाएगा.

चार ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी शामिल

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और संभावित शेड्यूल T20 World Cup 2026 में 20 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप्स में पांच-पांच टीमों के हिसाब से बांटा जाएगा. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में पहुंचेंगी, जो दो ग्रुप्स में विभाजित होगा. सुपर-8 के बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल्स में जगह बनाएंगी. टूर्नामेंट फरवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है. आधिकारिक शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा जल्द ICC द्वारा की जाएगी.





नव. 8

2 min read

0

7

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page