top of page

सीएम हेमंत से मिले भारतीय फुटबॉलर वाइचुंग भूटिया, क्या हुई दोनों में बातें , जानिए खबर में  

अग. 30

2 min read

0

4

0


ree

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

 

झारखंड की धरती में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार की खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, रोजगार, बेहतर कोचिंग और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के लिए विशेष योजनाएँ भी बनाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीण स्तर से प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके. इस अवसर पर श्री भूटिया ने मुख्यमंत्री को झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के प्रोत्साहन एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की दिशा में अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यहाँ से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा जा रहें है.

 

 खिलाड़ियों के सपनों को पंख दे रही है राज्य की खेल नीति