
भारतीय रेलवे की बड़ी राहत, देश के कई शहरों से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, रांची से 14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
सित. 23
3 min read
1
39
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : नवरात्र शुरू होते ही देश में त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाता है. बिहार में छठ पर्व को लेकर देश के दूसरे शहरों में रहने वाले लोग अपने-अपने गांव-घर जाने की तैयारी में जुट जाते हैं. लेकिन ट्रेन में टिकट को लेकर उनकी परेशानी बढ़ जाती है. लेकिन इस बार रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 22 सितंबर से 1 दिसंबर के बीच कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है.

कई शहरों के लिए खुलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 22 सितंबर 2025 से कई पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. इसमें गोरखपुर से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 03678 सोमवार को दोपहर 3:30 बजे चलेगी और ये सेवा 1 दिसंबर तक जारी रहेगी.
वहीं, पटना से एरणाकुलम के लिए ट्रेन संख्या 06086 रात 11:45 बजे रवाना होगी, ये भी 1 दिसंबर तक चलेगी. धनबाद से कोयम्बटूर के लिए ट्रेन संख्या 06064 सुबह 6:00 बजे चलेगी और इसकी सेवा भी 1 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी.
नाहरलगुन से चर्लपल्ली के लिए ट्रेन संख्या 07047 मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे चलेगी और 2 दिसंबर तक जारी रहेगी, सांतरागाछि से अजमेर के लिए ट्रेन संख्या 08611 मंगलवार रात 7:55 बजे रवाना होगी और ये सेवा 24 नवंबर तक जारी रहेगी. अगरतला से चर्लपल्ली के लिए ट्रेन संख्या 07029 शुक्रवार सुबह 6:20 बजे चलेगी और 28 नवंबर तक जारी रहेगी.
काचीगुड़ा से मदुरै के लिए ट्रेन संख्या 07191 सोमवार रात 8:30 बजे रवाना होगी और ये सेवा 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं, कोल्लम से हैदराबाद के लिए ट्रेन संख्या 07194 सोमवार सुबह 10:45 बजे चलेगी और 1 दिसंबर तक यात्रियों को सेवा देने का काम करेगी.
भारतीय रेलवे ने 21 सितंबर से भी त्योहारों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू कर चुकी है, इसमें धनबाद से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 03677 रविवार रात 8:45 बजे रवाना होगी और ये सेवा 30 नवंबर तक जारी रहेगी. झाझा से दानापुर के लिए ट्रेन संख्या 03209 सुबह 4:00 बजे चलेगी और दानापुर से झाझा के लिए ट्रेन संख्या 03210 हर दिन शाम 5:25 पर रवाना होगी. दोनों ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी.
रांची रेल मंडल से 14 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे महापर्वों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने व्यापक तैयारियां की हैं. मंडल प्रशासन ने घोषणा की है कि इस बार कुल 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख गंतव्यों तक संचालित होंगी. मंडल की सीनियर ड ीसीएम शुचि सिंह ने बताया कि रांची रेल मंडल से पहली बार इतनी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
शुचि सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी अनुसार तैयारियां की गई हैं. त्योहारी सीजन में पटना, गया, दरभंगा, वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर जैसे शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनका शेड्यूल शीघ्र ही जारी किया जाएगा. इसके अलावा नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी, ताकि यात्रियों को टिकट और सीट की कमी से परेशानी न उठानी पड़े. रेलवे ने मंडल के सभी स्टेशनों पर त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति बनाई है.
उम्मीद जताई जा रही है कि इन प्र बंधों से लाखों यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा. रेल प्रशासन ने यात्रियों से सुगम यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग कराने की अपील की है. साथ ही बिना टिकट यात्रा से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अधिकारियों या सुरक्षा बल को देने का आग्रह किया गया है.











