top of page

इरफान के बयान से झारखंड में मचा सियासी तूफान, भाजपा नेताओं का कांग्रेस-झामुमो पर हमला तेज
26 अक्टू. 2024
2 min read
0
184
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI ) : कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी का सीता सोरेन पर दिए गए अमर्यादित बयान को लेकरझारखंड में सियासी घमासान मच गया है. इरफान के बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस-झामुमो पर हमले तेज कर दिए हैं.भाजपा ने सीता सोरेन पर दिए गए अभद्र टिप्पणी को सीधे झारखंड के आदिवासी महिला,बेटी-बहू से जोड़ दिया है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बर्खास्त करने की मांग की





