
मेरा तो बड़ा नुकसान हो गया, अब मैं घर कैसे चलाउंगी ? ममता दीदी ने ऐसा क्यों कहा, जानिए खबर में
22 सित. 2025
2 मिनट का लेख
0
122
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : देशभर में नवरात्रि के पहले दिन यानि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरों को लागू कर दिया गया है.इसके साथ ही कई वस्तुओं को सस्ता करने के लिए उनके टैक्स स्लैब्स में बदलाव किया गया है. पीएम मोदी ने इसे GST बचत उत्सव और डबल धमाका कह रहे हैं. पीएम मोदी ने पहले देश को संबोधित करते हुए और फिर देश की जनता के नाम पत्र लिख कर भी इसका जिक्र किया. लेकिन विपक्षी दल के नेताओं को जीएसटी बचत उत्सव और डबल धमाका रास नहीं आ रहा है. जनता को मिलने वाले से ज्यादा अपने नुकसान की बात कर रहे हैं.
केंद्र सरकार को जीएमटी का क्रेडिट लेने का अधिकार नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरा है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार को नए जीएसटी का कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहिए. ममता बनर्जी ने आगे कहा, "100 दिनों का काम बंद! आवास योजना का काम बंद! सड़कों का पैसा बंद है, पानी का पैसा बंद है! सर्व शिक्षा का पैसा बंद है! फिर से 20000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू नुकसान हो गया. मैं घर कहां से चलाऊंगी? लेकिन फिर भी मैं खुश हूं. जहां से हो मुझे जुगाड़ लगाना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए दिल्ली सरकार का कोई क्रेडिट नहीं है, किसी पार्टी का क्रेडिट नहीं है. इसके लिए राज्य सरकार के खाते से पैसा गया है. हमें एक ही जीएसटी मिलता है. नाम लिख रहे हैं खुद का और 20 हजार करोड़ रुपए हमारे यहां से जा रहे हैं. मैं पेपर में विज्ञापन के माध्यम से यह बता दूंगी."
कश्मीर पर भी बोलते तो अच्छा होता
नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को घेरा. अब्दुला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की बात करनी चाहिए थी. अब्दुल्ला ने कहा, ‘आप जीएसटी की बात कर रहे हैं, अच्छा होता अगर आपने ( पीएम मोदी) अपने संबोधन में हमारे राज्य के दर्जे पर बात की होती.’











