top of page

25 साल का झारखंड, 15 नवबंर को स्थापना दिवस पर दिखेगा गौरवशाली विरासत, संस्कृति व विकास की झलक

अक्टू. 31

2 min read

0

56

0


ree

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI ) : प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को वृहत पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया गया है. यह आयोजन झारखंड की गौरवशाली विरासत, संस्कृति एवं विकास यात्रा का प्रतीक होगा.इसे भव्य एवं यादगार बनाने को ध्यान में रख कर सभी तैयारियाँ की जा रही हैं. इस वर्ष 2025 को राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर 11 नवंबर से ही सभी जिलों,प्रखंडों ,पंचायतों , स्कूलों , कॉलेजों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास , उद्घाटन किया जाएगा. वे आज मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को राज्य स्थापन दिवस के अवसर पर होने वाले भव्य समारोह की तैयारियों का जाएजा ले रही थीं.

 

हर व्यवस्था को परिपूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश