
झारखंड आतंकवादियों का सेफ जोन, तुष्टिकरण के कारण आईएसआई एजेंट बना रहे सुरक्षित ठिकाना- अरुण सिंह
सित. 18
2 min read
1
24
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद अरुण सिंह ने झारखंड के दौरे पर हैं. राजधानी में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला.
राज्य में खनिज संपदा की लूट, घोटालों की फाइल हो रही गायब
उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब किसान,आदिवासी,दलित,पिछड़े सभी को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रही वहीं राज्य की हेमंत सरकार लूट खसोट,घोटाला,अवैध खनन, तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही. राज्य में विकास पूरी तरह ठप है, सड़कें टूटी हुई है, बिजली व्यवस्था चरमराई है. राज्य में जंगलराज की स्थिति है,उग्रवाद फिर से बढ़ रहा. तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के कारण राज्य में आईएसआई के एजेंट सुरक्षित पनाह पाते हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि अवैध उत्खनन , पत्थर माफिया का विरोध करने पर सूर्या हांसदा जैसे सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या हो रही. उन्होंने कहा कि झारखंड एक अनूठा राज्य है जहां घोटालों की फाइल गायब हो जाती है. राज्य में एक प्रकार से अफरातफरी का माहौल है.केंद्र सरकार द्वारा प्रचुर मात्रा में यूरिया खाद मिलने के बाद भी राज्य में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है.
युवा रोजगार केलिए दर दर भटक रहे, मईयां सम्मान के नाम पर भी हेमंत सरकार बहनों को धोखा दे रही. जल जीवन मिशन झारखंड में अभी तक अधूरा है. हेमंत सरकार को जनता ने लूट खसोट केलिए वोट नहीं दिया बल्कि वादा निभाने के लिए दिया है लेकिन यह सरकार फिर एकबार जनता को धोखा दे रही.
राहुल गांधी अपरिपक्व नेता, आखिर उनको समझाए कौन?
राष्ट्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं और खुद को बेताज बादशाह समझते हैं.वे लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर रहे है. वे सर्वाधिक झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को धरातल से पाताल पर पहुंचाने केलिए आमदा हैं. पार्टी से निकाले जाने के भय से कांग्रेस के लोग चुप रहते हैं. राहुल गांधी की जहां चुनाव जीतते हैं वहां वोटर लिस्ट,ईवीएम सब ठीक रहता है और जहां हारते हैं वहां खराब होता है,वोट की चोरी दिखती है. आखिर राहुल गांधी को समझाए कौन?
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन का सफाया होगा और एन डी ए की फिर से मजबूत सरकार बनेगी.
प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता अजय साह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे.











