top of page

आंतकियों का सेफ जोन झारखंड ! रांची -पलामू में दो आतंकी अरेस्ट,  उपकरण- हथियार जब्त

सित. 10

2 min read

1

105

0

ree

 रांची ( RANCHI) :  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड पुलिस की एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की अहले सुबह राजधानी रांची में आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. उनके पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार,कई आपत्तिजनक सामान, केमिकल दस्तावेज और नक्शा बरामद किया गया है. दूसरी तरफ पलामू के जपला में झारखंड एटीएस ने भी एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है. दोनों आंतकी से दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस अलग-लग स्थान पर पूछताछ कर रही है. जिसमें दोनों ने कई खुलासे किए हैं और अहम जानकारी दी है.

 

ree

 रांची के इस्लाम नगर में छूप कर रहा था आतंकी दानिश

 राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर स्थित तबरक लॉज में लंबे समय से आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश रह रहा था. वह बोकारो के पेटरवार का रहने वाला था और रांची के लॉज से अपना आतंकी नेटवर्क चला रहा था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जब इसकी सूचना मिली तब झारखंड एटीएस के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर लॉज में छापेमारी की गई, बुधवार की आधी रात में दिल्ली और झारखंड पुलिस के दो सौ जवानों ने क साथ बेहद सुरक्षित तरीके से पहले पूरे इलाके को घेरा फिर, लॉज को अपने कब्जे में लिया,सके बाद आतंकी अशहर दानिश की गिरफ्तारी संभव हो सकी. इसी तरह झारखंड एटीएस ने पलामू जिले के जपला में भी एक आंतकी को गिरफ्तार किया है. उससे हुसैनाबाद में पुलिस पूछताछ कर रही है.   

 

ree

 झारखंड सुरक्षित ठिकाना बन आतंकियों का

 गौरतलब है कि पिछले साल भी झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 जगहों पर छापेमारी की थी. उस दौरान नौ संदिग्धों को पकड़ा गया था, जिनमें रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ. इश्तियाक अहमद भी शामिल था.बुधवार को दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि आतंकी संगठन झारखंड को सुरक्षित ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. एजेंसियां अब बरामद सामग्रियों की फॉरेंसिक जांच और आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी हैं.

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page