
BREAKING : जल्द नक्सल मुक्त हो जाएगा झारखंड , डीजीपी ने दिया भरोसा, लंबे समय जमें पुलिस अधिकारियों होगा तबादला
8 दिस. 2024
2 मिनट का लेख
1
55
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI ) : झारखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने रविवार को चाईबासा में राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट के जंगल में जारी नक्सली अभियान की समीक्षा की. नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान और सरेंडर पॉलिसी को और प्रभावी बनाते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ज् यादा से ज्यादा लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु साकारात्मक प्रयास सुनिश्चित करने का डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जिले के एसपी, डीआईजी और अन्य पुलिस अधिकारियों भी मौजूद रहे. साथ ही सीआरपीएफ 134/197/174/ कोबरा बटालियन 209 के अधिकारी भी मौजूद थे.

नक्सलवाद से जल्द मुक्त होगा झारखंड
डीजीपी अनुराग गुप्ता नें कहा कि राज्य में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या का समाधान हो चुका है, जो 5 प्रतिशत समस्या बचा, चाईबासा जिले में है, जिसको समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द झारखंड को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा.
डीजीपी ने लंबे समय से जमे कनीय पुलिस अधिकारियों का होगा तबादला डीजीपी ने समीक्षा बैठक में लम्बे समय से एक स्थान पर पदस्थापित मुंशी, गार्ड तथा पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रवाचक / अंगरक्षक को स्थानांतरित करने का दिया निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा है क़ि लम्बे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का वहां से स्थानांतरण किया जाएगा.

जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ करें कार्रवाई
डीजीपी ने आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निराकरण करने एवं पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय हेतु मुण्डा, मानकी, पत्रकार एवं ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर आम जनताओं की परेशानियों को सुनने एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. साथ ही कहा कि आम जनता के लिये पुलिस सर्वसुलभ रहे. इसका विशेष ध्यान रखा जाय साथ ही आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देस दिया.
नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सलियों को आवश्यक सामाग्री एवं सहयोग कराने वाले एवं आपूर्तिकर्ता को चिन्हित करते हुए उनपर विधि-सम्मत् आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इस बैठक में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड रॉची के साथ साकेत कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक सी०आ०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, अखिलेश झा पुलिस महानिरीक्षक द०छो० प्रक्षेत्र राँची, अमोल विनुकांत होगकर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) झारखण्ड राँची, इन्द्रजीत महथा पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर (एस०टी०एफ०). झारखण्ड रॉची, कार्तिक एस० पुलिस उप-महानिरीक्षक विशेष शाखा झारखण्ड रॉची, मनोज रतन चौथे पुलिस उप महानिरीक्षक सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र, चाईबासा, जयदीप केशरी पुलिस उप-महानिरीक्षक सी०आर०पी०एफ० जमशेदपुर अतिरिक्त प्रभार पुलिस उप-महानिरीक्षक (परिचालन) सी०आर०पी०एफ० चाईबासा, सहित सी०आर०पी०एफ० के सभी समादेष्टा, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चाईबासा, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित रहे.











