top of page

वीबी- जी  राम जी बिल  बिल के खिलाफ झामुमो का विरोध प्रदर्शन

27 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

108

0

 आगस्टीन हेम्बरम

 दुमका ( DUMKA) :  महात्मा गांधी मनरेगा योजना के नाम को बदलते हुए 2005 में बनाए गए कानून को खत्म करने के खिलाफ राज्य की सत्ताधारी दल झामुमो ने आंदोलन शुरू कर दिया है. पारित किए गए नई योजना को वापस लेने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर शनिवार को जिला इकाई ने शिव कुमार बास्की के नेतृत्व में पुराना समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. यह विरोध केंद्र सरकार द्वारा लाए गए  विकसित भारत गारंटी फाॅर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी- जी  राम जी बिल  2025 के खिलाफ किया गया. धरना की अगुवाई जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने की,  अपने संबोधन में शिव कुमार बास्की ने कहा कि, मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर लाया गया यह नया कानून मजदूरों के हितों पर सीधा हमला है. मसलिया प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बासुदेव टुडू  ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो गरीबों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा. बिल वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा. सभा को जामा अध्यक्ष विभीषण टुडू, चुंडा, मुर्तुजा,  समेत कई प्रखंड अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया. वीबी -जी राम जी बिल संसद के शीतकालीन सत्र में समूचे विपक्ष के हंगामे और विरोध के बीच 18 दिसंबर 2025 को पास किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 21 दिसंबर को इस बिल को मंजूरी भी दे दी है. इसके बाद यह कानून बना था. यह नया कानून एमजीएनआरईजीए की जगह लागू किया जाएगा.

27 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

108

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page