top of page

श्रम कानून संशोधन के विरोध में संयुक्त मोर्चा यूनियन की रैली

दिस. 1

1 min read

0

35

0

ree

संवाददाता 

गुवा ( GUVA) : केंद्र सरकार द्वारा पुराने श्रम कानून एक्ट को समाप्त कर नया श्रम कानून लागू किए जाने के विरोध में सशक्त संयुक्त मोर्चा यूनियन ने सोमवार देर शाम गुवा में जोरदार प्रदर्शन किया. यूनियन के कार्यकर्ता एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों से जुड़े दर्जनों मजदूर सीटू कार्यालय से रैली के रूप में निकले. रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए श्रमिक बिरसा मुंडा चौक पहुंचे और वहां स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. रैली के बाद बिरसा मुंडा चौक के समीप एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित नेताओं ने केंद्र सरकार के नए श्रम कानून को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि इससे श्रमिक वर्ग के अधिकारों एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने सरकार से नए कानून को वापस लेने और पुरानी व्यवस्था को कायम रखने की मांग की। इस विरोध कार्यक्रम में यूनाइटेड मिनिरल्स वर्कर्स यूनियन, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ, झारखंड मजदूर यूनियन तथा सारंडा युवा बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि भी शामिल थे। नेताओं ने एकजुट होकर श्रमिक हितों की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन चलाने की बात कही। सभा की अध्यक्षता सीटू के अध्यक्ष इंद्रमणि बेहरा ने की। इस दौरान महासचिव रमेश गोप, झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार, एचएमएस के महासचिव राकेश सुंडी, सारंडा युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, मलय पाणिग्राही, जगदीश उरांव, टीआर पटनायक सहित कई नेता और मजदूर मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में यूनियन ने चेतावनी दी कि मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

दिस. 1

1 min read

0

35

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page