top of page

जेएसएलपीएस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

24 नव. 2025

1 मिनट का लेख

0

1

0


 संवाददाता

बोकारो ( BOKARO ) :  झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ, बोकारो इकाई के बैनर तले एल-5 से एल-8 स्तर तक के जेएसएलपीएस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 21 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जानकी महतो कर रहे हैं. धरना पलाश जेएसएलपीएस जिला कार्यालय के समक्ष जारी है, जहां सैकड़ों कर्मचारी डटे हुए हैं. संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्षों से सरकार के समक्ष रखी गई मांगों पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सभी मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. संघ की प्रमुख मांगों में एनएमएमयू नीति को बिना संशोधन लागू करना, पलाश जेएसएलपीएस को सोसायटी एक्ट से हटाकर कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान करना, तथा एल-5 से एल-8 स्तर के कर्मियों को वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर आंतरिक प्रोन्नति की व्यवस्था करना शामिल है. इसके साथ ही कर्मियों ने प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत स्वचालित वेतन वृद्धि की मांग भी की है. संघ द्वारा स्तर-7 और स्तर-8 के कर्मियों की पदस्थापना गृह जिले के नजदीकी प्रखंडों में किए जाने की भी मांग रखी गई है. हड़ताल स्थल पर डीएफएम समकृष्ण पाठक, डीएमएफआई अमरनाथ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

24 नव. 2025

1 मिनट का लेख

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page