
घाटशिला में कल्पना सोरेन का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब,राजद का जनसंपर्क अभियान
नव. 9
1 min read
1
13
0

घाटशिला ( GHATSHILA) : घाटशिला उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सीए हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्रा सोरेन के समर्थन में भव्य रोड शो में भाग लिया. रोड शो के दौरान कल्पना सोरेन के स्वागत में जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका अभिवादन किया।क्षेत्र के लोगों में उत्साह और जोश साफ झलक रहा था.
उन्होंने जनता से अपील की कि झारखंड की अस्मिता और विकास के लिए झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बना कर स्वर्गीय राम दास सोरेन जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें.

राजद नेताओं ने भी घाटशिला में चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव के नेतृत्व में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष मे लोगों से जनसमर्थन मांगा.
इस दौरान यादव के साथ कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष शारदा देवी महासचिव सुनीता चौधरी सुरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
यादव ने लोगों से कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. हेमंत के नेतृत्व में राज्य में जनप्रिय सरकार चल रही है. इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार तत्कालीन शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन होने पर उनके बेटे सोमेश सोरेन मजबूत उ म्मीदवार है इनके सामने भाजपा के डम्मी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन है. इसलिए लड़ाई काफी कमजोर है.
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.











