top of page

जल्द मम्मी-पापा बनेंगे कैटरीना-विकी कौशल, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी, फिल्म इंडस्ट्री में बधाइयों का लगा तांता   

सित. 24

1 min read

0

0

0


ree

 बॉलीबुड : भारतीय फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने एक खुशखबरी शेयर की है. कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही फैन्स और इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया. अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा ने दोनों को बधाई दी. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही निजी रहे इस जोड़े ने खुद ही इस खबर का खुलासा किया, जिससे सभी को इस खास पल की एक झलक मिल गई.

 दोनों ने एक पोस्ट में लिखा, “खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपनी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन चैप्टर शुरू करने की राह पर.” उन्होंने एक पोलेरॉइड तस्वीर भी शेयर की, जिसमें कटरीना अपने बेबी बंप को प्यार से सहलाती नज़र आ रही हैं, जबकि विकी उन्हें प्यार से निहार रहे हैं.

अक्षय ने कैटरीना की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “कटरीना और विकी, आपके लिए बहुत खुश हूं. आपको जानकर, मैं कह सकता हूं कि आप दोनों सबसे अच्छे माता-पिता बनेंगे. बस बच्चे को अंग्रेज़ी और पंजाबी दोनों सिखाना. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. जय महादेव.”

अनुष्का शर्मा ने लिखा, “बधाई हो.” उन्होंने लाल दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. प्रीति ज़िंटा ने लिखा, “आप लोगों के लिए बहुत-बहुत खुश हूं. बधाई हो. हमेशा ढेर सारा प्यार.” हालांकि, दीपिका पादुकोण के कमेंट ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने कमेंट सेक्शन में ईविल आई वाले इमोजी भी शेयर किए. जिसका मतल है किसी की बुरी नजर न लगे.

 

सित. 24

1 min read

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page