top of page

वायु सेना कमांडर के घर चोरी की घटना का मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

नव. 24

2 min read

0

2

0

ree

 

 

संवाददाता

खलारी ( KHALARI) :  छठ पूजा के दौरान खलारी प्रखंड के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हेसालोंग गांव स्थित वायु सेना कमांडर अविनाश प्रसाद के घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर मैकलुस्कीगंज पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पुलिस ने चोरी की इस मामले में दो अपराधियों को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों अपराधियों को  न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छठ पूजा की सुबह जब कमांडर अविनाश प्रसाद अपने परिवार और मां के साथ घर में ताला लगाकर स्थानीय हेसालौंग तालाब स्थित छठ घाट के लिए गए थे. पूजा के बाद लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर से सोने–चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन गायब पाए गए.


घटना के बाद कमांडर की मां नीलमणि प्रसाद ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर  वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में  खलारी के पुलिस उपाधीक्षक राम नारायण चौधरी  के नेतृत्व में  मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी धन्नजय बैठा एवं पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू प्रसाद द्वारा सशत्र बल के साथ पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और  इनपुट के आधार पर पर छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में धमधमिया क्षेत्र में अपराधियों के छिपे होने की संभावना को देखते हुए छापामारी किया गया. छपेमारी में क्रम में चोरी की घटना के अभियुक्त इस्लाम, पिता छोटे खान उर्फ छोटे, निवासी बिल्सी रोड परौली, जिला बदायूँ (उ.प्र.) तथा अफ़ताब अंसारी, पिता दिलदार अंसारी, निवासी न्यू मंगरदाहा पिपरवार, जिला चतरा निवासी को धमधमिया के पास घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया. 

पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी किया गया सोने का मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, पायल, कटोरी, बिछिया, बेरा एव मोबाइल फोन बरामद किए गए. छापेमारी में मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनजंय बैठा, पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू प्रसाद तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

 

 

 

नव. 24

2 min read

0

2

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page