top of page

बारिश से बचने के लिए भवन में छिपे कई बच्चे, पर “मौत” इंतजार कर रही थी तीन का, आखिर हुआ क्या? पढ़िए

11 सित. 2025

1 मिनट का लेख

0

85

0

 न्यूज डेस्क

धनबाद ( DHANBAD) : झारखंड के धनबाद के झरिया स्थित लोदना में बुधवार की देर शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गए, सभी बच्चे बारिश से बचने के लिए पास के एक जर्जर भवन में छिप गए, यह जर्जर भवन बीसीसीएल का है, काफी काफी से जर्जर अवस्था में पड़ा था. यह जर्जर भवन तेज बारिश को झेल नहीं पाया और भरभरा कर उसका छत गिर गया, जिसके नीच सात बच्चे दब गए, तीन की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जेसीबी से स्थानीय लोगों ने किया गया रेस्क्यू

छत गिरने की खबर सुनते पास के स्थानीय लोगों ने तत्काल जेसीबी से रेस्क्यू कार्य आरंभ किया गया, मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लोगों ने प्रयास शुरू किया, सात बच्चों को छत के मलबे से निकाला गया, लेकिन तीन बच्चे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि की हालात गंभीर थी, जिन्हें तत्काल एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में मरने वालों की पहचान सुषमा कुमारी, चिराग और गोपाल के रूप में हुई है.

झरिया विधायक पहुंची अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायलों के बेहतर पचार की सारी व्यवस्था कुद कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. लोगों का कहना है कि यदि प्रबंधन इस जर्जर भवन को समय रहते पूरी तरह गिरा देती यह घटना नहीं होती.   

 

 

11 सित. 2025

1 मिनट का लेख

0

85

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page