
रेल पटरी को माओवादियों ने उड़ाया , बड़ा हादसा टला
3 अग. 2025
1 मिनट का लेख
0
4
0

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर रेलमंडल के रंगरा-करमपाड़ा रेलखंड पर माओवादियों ने एक बार फिर आतंक फैलाने की साजिश रची. 2 और 3 अगस्त की दरमियानी रात को उग्रवादियों ने ट्रैक पर सीपीआई (माओवादी) का लाल झंडा और बैनर लगाकर अपनी मौजूदगी का संदेश दिया. ट्रेन के लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए तुरंत इंजन को रोक दिया और हादसा होते-होते टल गया.
हालांकि सुबह 6:40 बजे किमी संख्या 477/34-35 पर जोरदार धमाका हुआ. धमाके से पटरी के नीचे की स्लीपरें चकनाचूर हो गईं और रेल लाइन आंशिक रूप से मुड़ गई. राहत की बात रही कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
सूचना मिलते ही RPF, ओडिशा पुलिस और रेलवे इंजीनियरिंग टीम हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुँचकर जांच शुरू की. सुबह तक ट्रैक पर लगा माओवादी झंडा भी रहस्यमय ढंग से हटा लिया गया था.
रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे रेलखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि माओव ादी अब भी रेल जैसी संवेदनशील व्यवस्थाओं को बाधित करने की ताक में हैं











