
रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर मेंस कांग्रेस ने झोंकी ताकत, कहीं निकल रही बाइक रैली तो कहीं हो रहा जबरदस्त जन संपर्क अभियान, मेंस कांग्रेस के पक्ष में वोट करने कि की जा रही अपील
27 नव. 2024
3 min read
0
74
0

चक्रधरपुर: जैसे जैसे रेलवे का यूनियन (RAILWAY UNION ELECTION) चुनाव नजदीक आ रहा है. सभी यूनियन अपने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (SERMC) के द्वारा भी चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में धुआंधार चुनावी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मेंस कांग्रेस के नेता अलग अलग टुकड़ियों में बंटकर मंडल के सभी स्टेशनों में कार्यरत रेल कर्मियों को साध रहे हैं. मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा, मंडल संयोजक शश ि मिश्रा, केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा, कोषाध्यक्ष रतन पंडा, सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में सक्रीय ब्रांच के सभी पदाधिकारी प्रचार प्रसार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
इसी क्रम में मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा के नेतृत्व में झारसुगुड़ा रेल क्ष्रेत्र में बाइक रैली निकाली गयी. यह बाइक रैली रेलवे के विभिन्न कार्यालय और कॉलोनी का भ्रमण करते हुए आगे बढ़ी. बाइक रैली के दौरान मेंस कांग्रेस के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गयी. एसआर मिश्रा ने रेलवे के विभिन्न कार्यालयों में जाकर रेल कर्मियों से मुलाक़ात की और उनकी परेशानियों को जाना.

उन्होंने रेल कर्मियों को भरोसा दिया की मेंस कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद रेल कर्मियों की सभी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखकर त्वरित समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा की मेंस कांग्रेस ही एकमात्र यूनियन है जो की रेलकर्मियों के भरोसे पर खरा उतरता है और उनकी समस्याओं को सेवा भावना और दृढ संकल्प के साथ समाधान करता है. उन्होंने सभी रेल कर्मियों से मेंस कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
इधर मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने टाटानगर के विभिन्न रेलवे कार्यालयों और रेलवे कॉलोनी में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ मेंस कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौज ूद थे. शशि मिश्रा ने रेल कर्मियों को बताया की यह चुनाव उनके आने वाले समय में उनके हक़ और अधिकार को पाने का एक पैमाना तय करेगा. अगर वे निष्क्रिय सुस्त और भ्रष्ट यूनियन को चुनते हैं तो इसका खामियाजा रेल कर्मियों को ही भुगतना पड़ेगा.
इसलिए वर्षों से रेल कर्मियों के भरोसे पर खरा उतरने वाले और रेल कर्मियों को उनका हक़ और अधिकार दिलाने के लिए सार्थक प्रयास करने वाले मेंस कांग्रेस को ही चुनाव में वोट कर जीत दिलाएं. इससे पहले भी मेंस कांग्रेस ने रेल कर्मियों के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाकर उसके निराकरण का उल्लेखनीय कार्य किया है. इसलिए मेंस कांग्रेस रेल कर्मियों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहा है.

इधर मेंस कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा लगातार चक्रधरपुर और चाईबासा समेत अन्य स्टेशनों में मेंस कांग्रेस के प्रचार प्रसार का मोर्चा संभाले हुए हैं. आरके मिश्रा के द्वारा सुबह होते ही रेल कर्मियों से जनसंपर्क किया जा रहा है और उनसे मेंस कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है. यही नहीं आरके मिश्रा अपने इस चुनावी जनसंपर्क के दौरान रेल कर्मियों को उनके हक़ और अधिकार से अवगत कर उन्हें जागरुक भी कराया जा रहा है. आरके मिश्रा के द्वारा महिला पुरुष रेल कर्मियों को बताया जा रहा है की रेलवे के द्वारा उन्हें क्या क्या सुविधाएँ मिलनी चाहिए.