top of page

मेधावी और कराटे में अव्वल बच्चों को जेवियर एकेडमी इंग्लिश स्कूल में किया गया सम्मानित

जुल. 5

2 min read

0

29

0


जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल ने कहा - "कराटे से बच्चों में आती है अनुशासन और आत्मरक्षा के गुर​"


गोईलकेरा: पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा में स्थित जेवियर एकेडमी इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को सेलिब्रेटिंग एक्सीलेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल में कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा पास करने पर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ स्कूल के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल मुख्य रूप से मौजूद थी. वहीँ उनके साथ स्कूल के निदेशक प्रबंधक जेवियर तिर्की, राष्ट्रीय कराटे कोच सोम्बारी हेम्ब्रम और सेहान गॉस खान, सेंसाई अहसान अहमद मुक्य रूप से मौजूद रहे.

मुख्य अतिथि ज्योति मेराल और स्कूल निदेशक जेवियर तिर्की के हाथों बच्चों बेल्ट अपग्रेड पर प्रशस्ति पत्र के साथ अपग्रेड की गयी पीला बेल्ट और कराटे के वस्त्र प्रदान किये गए. वहीँ बीते सत्र में पढ़ाई में अव्वल आने वाले सभी कक्षाओं के प्रथम तीन बच्चों को और, स्कूल के टॉप टेन बच्चों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया और उन्हें पढ़ाई और खेलकूद में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.


जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल ने स्कूल के द्वारा बच्चों को दी जा रही कराटे प्रशिक्षण की सराहना की और कहा की इससे बच्चों में अनुशासन के गुणों का समावेश होगा साथ ही साथ उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी और वे आत्म रक्षा के गुर सीख कर अपनी रक्षा भी कर पाएंगे और कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर देश और क्षेत्र के नाम भी रोशन करेंगे. स्कूल के निदेशक जेवियर तिर्की ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को सर्वांगीण विकास में किताबी ज्ञान के साथ साथ सामाजिक ज्ञान देना है. बच्चों उनके अन्दर छिपे कला कौशल और खेलकूद के प्रतिभा को भी निखारना है. इस मौके पर कराटे के सेहान गॉस खान ने कहा कि गोईलकेरा उधर आसपास के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में कराटे में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उन्हें तलाशने और तराशने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.  

कार्यक्रम में स्कूल में कराटे प्रशिक्षण देने वाली राष्ट्रीय कोच सोम्बारी हेम्ब्रम, सेहान गौस खान, सेंसाई रहमान अहमद, कोच सीमा गुन्दुवा, पंकज महतो, ममता टुडू, सोनाली खाखा, शिक्षक शिक्षिकाओं में जेविरिया पूर्ति, रीमा कोड़ाह, रीता आल्डा, जानुअरियुस मिंज, मरियम लोम्गा, रिंकल गुप्ता सहित अभिभावक और स्कूल के तमाम विद्यार्थी मौजूद थे.

जुल. 5

2 min read

0

29

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page