top of page

मंत्री दीपक विरूआ ने लाइफपाथ-एचएलएल स्किल्स एंड करियर सेंटर का शुभारंभ किया

दिस. 1

1 min read

0

30

0

ree

 

संवादाता

चाईबासा ( CHAIBASA) : झारखंड सरकार के राजस्व, भू-अभिलेख, पंजीकरण एवं परिवहन मंत्री तथा दीपक बिरुआ ने चाईबासा के मातकमहातू, महुल साई रोड में 30 नवंबर 2025 को एचएलएल के पहले लाइफपाथ एचएलएल स्किल्स एंड करियर सेंटर उद्घाटन किया. यह अवसर युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एचएलएल की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एस. के. मीणा, डीडीसी चाईबासा, पश्चिम सिंहभूम ने अपने विचार साझा किए. सिविल सर्जन डॉ. सुषांतो माझी ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व और लाभों की जानकारी दी.

 एचएलएल की टीम विशाल सॉनी (डीजीएम) के नेतृत्व में, प्रो. योगेश कुमार, श्रीमती प्रणिता बैश्य (सीनियर मैनेजर) और श्री गौरव नेहरू (मैनेजर) भी इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित थे.

एचएलएल का विज़न और प्रभाव

अपने लाइफपाथ स्किल्स सेंटर्स के माध्यम से एचएलएल का उद्देश्य है.विशेषकर अल्पसंख्यक एवं वंचित समुदायों के युवाओं को सशक्त बनाना. स्वास्थ्य क्षेत्र में टिकाऊ रोजगार अवसर पैदा करना.स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यबल को मजबूत करना.आयुष्मान भारत, स्किल इंडिया मिशन और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों को समर्थन देना.इन पहलों के माध्यम से, एचएलएल सार्वजनिक स्वास्थ्य सुधार, कुशल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने और जिन क्षेत्रों में वह कार्यरत है, वहां के सामाजिक-आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दोहराता है.

दिस. 1

1 min read

0

30

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page