
नाबालिग प्रेमी ने दोस्तों के साथ किया दुष्कर्म,फिर बनाने लगा हत्या की योजना, पर पीड़िता ने कैसे फेर दिया पानी ? जानिए खबर में
22 नव. 2025
2 मिनट का लेख
0
91
0

संवाददाता
पाकुड़ ( PAKUR) : पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के एक मैदान में गुरुवार देर रात एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अपने प्रेमी के साथ मेला घूमने आई 17 वर्षीय नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना में शामिल चार में से तीन नाबालिग है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस में शुक्रवार को ही किशोरी का मेडिकल करवा लिया था. उसके निशान देही पर उसका प्रेमी के आलावे तीन अन्य को गिरफ ्तार कर शनिवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. इन चारों में से एक आरोपित किरता गांव निवासी 20 वर्षीय कल्याण सोरेन है.
दुष्कर्म के बाद हत्या की बना रहे थे योजना
महेशपुर पुलिस ने नाबालिग पीड़ित किशोरी को भी बयान दर्ज करने को लेकर पाकुड़ लेकर गए थे. नाबालिग किशोरी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र के एक मेला में अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मेला देखने गई थी. मेला में देर रात तक रहने के बाद उसके नाबालिग प्रेमी ने उसे घर छोड़ने की बात कह कर बाइक से एक मैदान में लेकर चला गया. उस समय रात के लगभग 1:30 बज रहा था. दोनों मैदान में बैठकर भुंजा खा रहा था. इसी दौरान उसके नाबालिग प्रेमी ने अपने तीन अन्य दोस्तों को मैदान में बुला लिया. इसी दौरान उसके प्रेमी समेत चारों ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद चारों ने किशोरी को जान से मारने की योजना भी बना रहा रहा था. इसी दौरान पीड़ित किशोरी ने उन लोगों का बात सुन लिया और वहां से भागते हुए अपने मोबाइल से इसकी सूचना उसके स्वजनों को दिया. घटना की सूचना मिलते ही उसके स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे. किशोरी के स्वजनों को देखते ही सभी आरोपित बाइक एवं मोबाइल छोड़कर भाग निकला.
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद शुक्रवार सुबह किशोरी अपने स्वजनों के साथ महेशपुर थाना पहुंची. घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी रवि शर्मा ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से तीन को पाकुड़िया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई की गई है. थाने के पुलिस अधिकारी एसआइ अजय कुमार महतो, एएसआइ कमल मुर्मू एवं अमरजीत कुमार के साथ मिलकर घटना में संगलिप्त चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.











