
मोदी का छलका दर्द : मेरी मां का नहीं, देश की मां-बहन को गाली, जितना मेरे भीतर, उतना ही सभी मां-बहनों के सीने में
2 सित. 2025
1 मिनट का लेख
0
60
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI) : बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने पर मंगलवार को पीएम मोदी दर्द छलक कर सामने आ गया. पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रे-राजद के मंच से मेरी मां को गाली दी गई, ऐसी कल्पना किसी ने नहीं की थी. ये मेरी मां का अपमान नहीं है. ये देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है. प्रधानमंत्री ने कहा कि "मां हमारा संसार है, मां हमारा स्वाभिमान है. इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी.
मैं जानता हूं कि आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा! मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है.

जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का उद्घाटन
पीएम मोदी मंगलवार को बिहार की ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक अहम योजना की शुरुआत करने के अवसर पर संबोधित करते हुए अपने दर्द को सभी के सामने रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का उद्घाटन किया और 105 करोड़ रुपए की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर किया. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.











