top of page

जाते-जाते भी मॉनसून बरसने से थमने का नहीं ले रहा नाम, दुर्गा पूजा उत्साह पर बारिश का अलर्ट

सित. 26

1 min read

0

59

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : मॉनसून अब लौटने के कगार पर है, लेकिन बरसने से रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इधर दुर्गा पूजा का उत्साह भड़ा जा रहा है, पिछले कई दिनों से रांची और राज्य के अन्य जिलों में बारिश लगातार हो रही है. आज पंचमी है, फिर भी बारिश थम नहीं रहा, अगले तीन –चार भी बारिश के पूरा आसार है. ऐसे में इस बार दुर्गा पूजा की रौनक फीका होने का भय सबको सताने लगा है.  

राजधानी समेत कई जिलें में होगी बारिश

झारखंड के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार को रांची के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. रांची समेत पूर्वी सिंहभूम, खूंटी व लोहरदगा जैसे जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. अगले दो दिन तक राज्य के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र कायम होने के कारण बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

मौसम विभाग के अनुसार ये बारिश इस मॉनसून की आखिरी बारिश है. अब मॉनसून लौट रहा है.यह वापसी की बारिश है. ऐसे में लोगों को अब भी सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

सित. 26

1 min read

0

59

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page