top of page

मां को पसंद है लाल रंग, तो नवरात्र में आप भी लाल रंग से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, कुछ इस तरह , पढ़िए खबर में

सित. 22

2 min read

0

27

0

 

ree

 न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : 22 सितंबर, सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हर ओर भक्ति के रंग देखने को मिल रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त माता रानी के नाम का उपवास रखते हैं और भक्ति-भाव में डूबे रहते हैं. खासकर सुहागिन महिलाएं इन नौ दिनों 16 श्रृंगार कर माता के नाम का व्रत रखती हैं.

ree

मेहंदी शुभ और मंगलकारी है जरूर लगाएं

इस मौके पर महिलाएं पारंपरिक कपड़ों और गहनों के साथ अपने हाथों में मेहंदी लगाना भी पसंद करती हैं. मेहंदी न केवल हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि इसे शुभ और मंगलकारी भी माना जाता है.

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाकर भी हाथों को आकर्षक बनाया जा सकता है. ये डिजाइन बेहद सिंपल होते हुए भी मॉडर्न और यूनिक लगते हैं.

गोल टिक्की मेहंदी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिजाइन है. बस हथेली के बीच में एक गोल टिक्की बना लें और उसके चारों ओर छोटे-छोटे फूल या पत्तियां बना दें. यह डिजाइन 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है और बेहद खूबसूरत भी लगते हैं.

इन सब से अलग आजकल लड़कियां मिनिमल डिजाइन भी काफी पसंद करती हैं. इसमें सिर्फ एक उंगली और हथेली के कोने पर छोटा सा पैटर्न बनाया जाता है. यह भी बेहद जल्दी बन जाता है और मॉडर्न लुक देता है.

 




ree

नवरात्र में लाल रंग के साड़ी या सूट जरूर पहनें

लाल रंग अपने आप में काफी आकर्षक और बोल्ड होता है. इसलिए फैब्रिक का चुनाव बेहद सोच-समझकर करें. नवरात्रि जैसे त्योहार में सिल्क, कॉटन-सिल्क, जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक की साड़ियां और सूट सबसे अच्छे लगते हैं. हल्के वजन के कपड़े आपको आराम भी देंगे और पूरे दिन पूजा-पाठ या पंडालों में घूमने पर यह बेहद आरामदायक रहेगा.

लाल रंग के आउटफिट में अगर सुनहरी या चांदी की कढ़ाई हो तो यह आपके लुक को और भी रॉयल बना देती है. अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो गोल्डन बॉर्डर वाली लाल साड़ी चुनें. वहीं, सूट के लिए सिल्वर गोटा-पट्टी वर्क बेहतरीन ऑप्शन है. यह कॉम्बिनेशन नवरात्र के शुभ अवसर पर पारंपरिक और एलीगेंट लुक देने में मदद करेगा.

लाल रंग अपने आप में बहुत ब्राइट होता है, इसलिए मेकअप हल्का और नैचुरल रखें. बेसिक फाउंडेशन, हल्का आई मेकअप और न्यूड शेड की लिपस्टिक काफी है. हेयरस्टाइल के लिए बन या सॉफ्ट कर्ल्स ऑप्ट करें, जिससे आपका ट्रेडिशनल लुक और भी खूबसूरत लगेगा.

 

सित. 22

2 min read

0

27

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page