
“नचनिया-मुजरा-डांस” बिहार में नया विवाद, एक-दूसरे पर कैसे हमले कर रहे भोजपुरी के स्टार सिंगर, जानिए खबर में
नव. 1
3 min read
1
109
0

उपेंद्र गुप्ता
पटना ( PATNA ) : बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का समय अब काफी निकट आता जा रहा है, ऐसे में चुनावी माहौल पूरी तरह अपने चरम पर है. दिलचस्प बात यह है कि बिहार चुनाव में माहौल को पूरी तरह भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर और कलाकारों ने हाईजैक कर लिया है. भोजपुरी सिनेमा के कलाकार और सिंगर दो गुटों में बंट गए हैं. एक गुट पवन सिंह और ज्योति के समर्थन में है, जबकि दूसरा गुट खेसारी के पक्ष में. सोशल मीडिया पर दोनों गुट अपने बयानों से एक-दूसरे पर जबरदस्त हम ले कर रहे हैं.
राहुल के मोदी के डांस वाले बयान के बाद गहराया विवाद
बिहार में चुनावी जंग के बीच एक अनोखा विवाद सियासत की सुर्खियों में है. यह विवाद नचनिया और मुजरा से जुड़ा है. इसकी शुरुआत राहुल गांधी के पीएम मोदी के लिए 'डांस' वाले विवाद से हुई थी. 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हुई चुनावी सभाओं के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि "अगर आप नरेंद्र मोदी से कहेंगे तो वो वोटों के लिए डांस भी करेंगे."उसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी इस बार चुनावी मैदान कूद गए. जिसकी वजह से 'नचनिया-मुजरा' विवाद चरम पर पहुंच गया है. चुनावी मामला होने की वजह से अब यह राजनीतिक मुद्दा भी बन गया है.
खेसारी ने पवन सिंह को कहा नचनिया
छपरा से राजद प्रत्याशी और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने इस विवाद को हवा दे दी. खेसारी ने पवन सिंह को नचनिया कहकर संबोधित किया, जिससे माहौल गरमा गया. इतना ही नहीं खेसारी लाल ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ पर भी तंज कसा था. जिसके बाद पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह और भाजपा नेता निरहुआ (दिनेश लाल यादव) ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ जोरदार पलटवार किया.

नचनिया कह कर कलाकार का अपमान कर रहे खेसारी
ज्योति सिंह ने खेसारी के बयान पर खुलकर नाराजगी जताई और पवन सिंह के सम्मान की रक्षा के लिए मोर्चा खोल दिया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का अपमान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सख्त तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर किसी का एक प्रोफेशन होता है. मेरे पति पवन अपने काम से लोगों का मनोरंजन करते हैं, मेहनत करते हैं. ऐसे में उन्हें नचनिया कहना किसी कलाकार का अपमान है.

'बाप को मत सिखाइए बेटा कैसे पैदा किया जाता है?'
दूसरी तरफ निरहुआ ने अपने अंदाज में खेसारी पर पलटवार करते हुए कहा कि 'जब खेसारी लाल यादव यह कह रहे हैं कि मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ ने सांसद होकर कुछ नहीं कर पाए, तो खेसारी विधायक होकर क्या कर लेंगे? आप इतना जो उड़ रहे हैं, इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं कि विधायक होकर धरती पलट देंगे, भाई आप क्या कर लोगे?' निरहुआ यहीं नहीं रुके. उन्होंने खेसारी लाल यादव पर सलमान खान के एक डायलॉग से करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'बाप को मत सिखाइए बेटा कैसे पैदा किया जाता है?' कुएं का मेंढक है खेसारी. उन्होंने कहा, 'चाहे मनोज तिवारी हो, रवि किशन हो या फिर मैं जब हम लोग सांसद बने और जिम्मेदारी मिली तो जो हमारा काम होता है, उसको हमने बखूबी निभाया. आपको इसलिए यह सब नहीं दिखा, क्योंकि आप एक कुएं के मेंढक हैं.'











