
चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली विस्फोट , एक रेलकर्मी की मौत, जान पर खेल कर घने जंगलों में पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन
4 दिन पहले
1 min read
1
290
0

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलखंड में नक्सली विस्फोट में एक ट्रैकमैन की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना ओडिशा-झारखंड बॉर्डर क्षेत्र में उस समय हुई जब नक्सली बंद के दौरान दो रेलकर्मी – एतवा ओराम (58) और बुधराम मुंडा पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम तेज धमाके के साथ फट गया. घायल अवस्था में दोनों को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया. बुधराम को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है.

घने जंगलों में बिना सुरक्षा के पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन
बताया जा रहा है कि नक्सली पहले ही लाल बैनर लगाकर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके थे और सुबह एक और विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी, बावजूद इसके RPF द्वारा ट्रैक की समुचित जांच किए बिना कर्मियों को पेट्रोलिंग पर भेजा गया. इस लापरवाही को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. छोटे पद पर कार्यरत रेलकर्मी अपनी जान पर खेलकर ट्रेन परिचालन सुनिश्चित कर रहे हैं. नक्सलियों का सामना करने के लिए निहत्थे बिना सुरक्षा के जंगल में छोड़ देते हैं और उसका नतीजा सबके सामने है. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इसे गंभीर चूक बताते हुए रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्य के दौरान रेल कर्मियों की सुरक्षा बेहद जरुरी है. खासकर ऐसे रेलकर्मी जो रेल पटरियों की घने जंगलों के बीच कई किलोमीटर दूर तक बिना सुरक्षा के पेट्रोलिंग करते हैं.