top of page

ना हड़ताल,ना आंदोलन और ना ही मरम्मति कार्य, फिर तीन दिन तक क्यों रद्द हुआ 31 पैसेंजर ट्रेन, जानिए खबर में  

नव. 24

1 min read

0

57

0

ree

 

न्यूज डेस्क

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर रेल मंडल में लोको पायलटों की कमी गहरा गई है. इसी वजह से रेलवे प्रशासन ने 25 से 27 नवंबर के बीच कुल 31 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है.


ree

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को चक्रधरपुर में चीफ लोको इंस्पेक्टर (CLI) की परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोको पायलट शामिल होंगे. इसके कारण तीन दिनों तक मंडल में लोको पायलटों की उपलब्धता प्रभावित रहेगी.

बताया जा रहा है कि लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को समय से चलाने के लिए स्थानीय मेमू और पैसेंजर सेवाओं को प्राथमिकता में पीछे करना पड़ा है. तीन दिनों तक बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द रहने से स्थानीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.


ree

इन तिथियों में ये ट्रेनें रहेगी रद्द.....  


दिनांक .. 25, 26 और 27 नवंबर को रद्द की गयी ट्रेनें 

68044/68043 राउरकेला–टाटानगर–राउरकेला मेमू

68133/68134 टाटानगर–बदामपहाड़–टाटानगर मेमू

68129/68130 टाटानगर–बदामपहाड़–टाटानगर मेमू

68029/68030 राउरकेला–झारसुगुड़ा–राउरकेला मेमू

68033/68034 झारसुगुड़ा–सम्बलपुर–झारसुगुड़ा मेमू

68125/68126 टाटानगर–बड़बील–टाटानगर मेमू

68085/68086 टाटानगर–बरकाकाना–टाटानगर मेमू

68138 चाईबासा–टाटानगर मेमू

68023/68024 झाड़ग्राम–पुरुलिया–झाड़ग्राम मेमू

25 और 26 नवंबर को रद्द की गयी ट्रेनें 

68135/68136 टाटानगर–बदामपहाड़–टाटानगर मेमू

68003/68004 टाटानगर–गुआ–टाटानगर मेमू

68025/68026 चक्रधरपुर–राउरकेला–चक्रधरपुर मेमू

58151/58152 बीरमित्रपुर–बरसुवान–बीरमित्रपुर पैसेंजर