top of page

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राज्य भर में कई कार्यक्रम का आयोजन, सारंडा के घने जंगल में भी मना लौह पुरूष की जयंती

अक्टू. 31

2 min read

0

0

0

ree

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI ) : लौहपुरुष पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भागलपुर में आयोजित एकता मार्च में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए. सरदार पटेल के प्रेरणादायी जीवन पर प्रबुद्ध जनों के बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा

सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता ने अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड  का स्वप्न साकार किया. सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात भारत की एकता को कायम रखने के लिए जो किया, वह आज भी हर देशवासी के लिए अनुकरणीय है.

 उनके आदर्शों से प्रेरित होकर एक सशक्त, एकजुट और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें. इस अवसर पर प्रबुद्ध जनों को सम्मानित भी किया.

ree

गुवा सेल प्रबंधन की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर जनरल ऑफिस के समीप स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उनके साथ महाप्रबंधक पंकज कुमार दास, महाप्रबंधक एस.पी. दास, चंचल घोष सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने सरदार पटेल के जीवन एवं उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश के बिखरे रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई. उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और देश की एकता, अखंडता और समरसता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया.

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या माधवी पांडेय के मार्गदर्शन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जीएम (एजुकेशन) बीएसएल सेल गुवा आर्नव कुमार डे एवं प्राचार्या माधवी पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई. कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं गायत्री रवींद्र दुधे (कक्षा X) एवं आवंतिका पांडेय (कक्षा XII) ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुवा थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और एकता दौड़ में भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया.

 

अक्टू. 31

2 min read

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page