top of page

प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं नें दुकानदारों को दिलाया स्वदेशी का संकल्प

दिस. 1

1 min read

0

4

0


ree

 

संवाददाता

बोकारो ( BOKARO ) : भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  कुमार अमित ने कार्यकर्ताओं के साथ सिटी सेंटर स्थित हर्षवर्धन प्लाजा में दुकानदारों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलवाया। इसके लिए अनेक दुकानदारों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्वदेशी संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाया। इस अवसर पर  कुमार अमित ने दुकानदारों से कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में  भारत की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से बढ़ रहा है। समाज अगर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे तो देश शीघ्र हीं 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ विश्व के विकसित राष्ट्र बन सकता है। दुकानदार ग्राहकों को अगर स्वदेशी वस्तुओं के प्रति प्रेरित और प्रोत्साहित करें तो लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के उपभोग का चलन बढ़ेगा और देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि होगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके लिए दुकानदारों को पार्टी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए मोदी सरकार के द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों से होने वाले फायदे की भी जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा बोकारो नगर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष  ममता गोस्वामी, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार, युवा मोर्चा महामंत्री  लालबाबू,  मिथिलेश कुमार,  अरूण सिंह,  विकास सिंह, विपुल सिंह, गुंजन दास, रमेश गुप्ता, शशि प्रकाश आदि के अलावे अनेक दुकानदार और ग्राहक मौजूद थे।

दिस. 1

1 min read

0

4

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page