
मंगसीर नवमी महोत्सव के तीसरे दिन पुरूलिया की गायिका ने की मंगल पाठ
नव. 9
1 min read
0
33
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला चाईबासा में मंगसीर नवमी महोत्सव के तृतीय दिवस पर आज प्रातः 8 बजे से पूजन ज्योत आरती के पश्चात अपराह्न 3 बजे से पुरुलिया से आयी गायिका रोशनी शर्मा ने मंगल पाठ किया एवं भजन गाए.
आज का मंगल पाठ सेवा लक्ष्मी राजेश विजयवर्गीय एवं प्रसाद सेवा पंकज आहूजा , श्रृंगार सेवा शंकर जालान , मंगल भोग सेवा संदीप भावसार द्वारा की गयी.तत्पश्चात् माँ को चुनरी अर्पित की गई.संध्या आरती के पश्चात भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया.

आज के मंगल पाठ में माँ के नारायणी स्वरूप के चमत्कारों का वर्णन हुआ. जब भी लोगों पर संकट आया तब तब उनकी रक्षा करने हेतु दानवी प्रकृति के लोगों का नाश किया.
लगभग ४००महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा मंगल पाठ किया गया.प्रमाणिकता है कि मंगल पाठ करने से माँ जगदंबा उनके संकट दूर करती हैं.











