top of page

कोल्हान और संताल ही तय करेगा, किसकी बनेगी सरकार, पढ़िए खास रिपोर्ट ......

17 अक्टू. 2024

3 min read

0

31

0



ree




उपेंद्र गुप्ता

 

रांची (Ranchi): झारखंड विधानसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तिथियों का ऐलान कर दिया है, दो चरणों में मतदान किया जाना है और अगले एक-दो दिन में पहले चरण के लिए नामांकन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि अभी किसी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. लेकिन तैयारी अंतिम चरण में है. 2019 की तुलना में 2024 में इंडी गठबंधन और एनडीए दोनों के बीच मुकाबला कांटे के होने की पूरी संभावना है. झामुमो के नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन की सरकार हर हाल में दूसरी बार सत्ता पर कब्जा करने की तैयारी में जुटी है,तो एनडीए 2019 की हार को इस बार जीत में तब्दील करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दोनों गठबंधन की जीत का रास्ता संतालपरगना की 18 और कोल्हान की 14 सीटों पर निर्भर करता है. 2019 के आंकड़े को देखें तो संताल और कोल्हान में बंपर जीत के कारण ही हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने में सफल हुए, इसलिए इस बार भी कोल्हान और संताल में जीत ही मुख्यमंत्री का रास्ता तय करेगा.

 

2019 में कोल्हान में भाजपा का सूपड़ा हो गया था साफ