
युद्ध मैदान से लेकर खेल मैदान तक ऑपरेशन सिंदूर का जलवा,पीएम मोदी के ट्वीट पर पाक गृह मंत्री को लगी मिर्ची
29 सित. 2025
2 मिनट का लेख
1
112
0

उपेंद्र गुप्ता
रांची ( RANCHI) : भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. फाइनल से पहले ग्रुप स्टेज और सुपर स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, मतलब एशिया कप में हुए तीन मुकाबलों में पाकिस्तान को भारतीय खिलाड़ियों ने बुरी तरह रौंद कर हैट्रिक जीत दर्ज की. भारतीय खिलाड़ियों के इस शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हर तरफ से बधाई मिल रही है. पीएम मोदी ने भी टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद एक्स पर पोस्ट करके बधाई दी.
अपने पोस्ट में पीएम ने लिखा कि "ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर जारी है. परिणाम भी सेम है- भारत की जीत. हमारे क्रिकेटरों को बधाई."

ऐसी मिर्ची लगी कि बौखलाहट में बेशर्मी की हदें पार कर रहे
भारत से करारी हैट्रिक हार पर पूरे पाकिस्तान में मातम छाया हुआ है. पाकिस्तान आवाम और वहां की सरकार दोनों हताश और परेशान हैं. भारत की जीत की उन्हें ऐसी मिर्ची लगी है कि वे बौखलाहट में बेशर्मी की हदें पार कर रहे हैं. एशिया कप के पहले मै च से ही भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों ले हाथ नहीं मिलाया था, जिसको लेकर पाकिस्तान को काफी अपमानित होना पड़ा. फिर तीन लगातार मैच हार गए, फाइनल में जब भारत जीता तो भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन काउंसिल क्रिकेट के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. नकवी एक घंटे से ज्यादा समय तक भारतीय खिलाड़ियों का तजार करते रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी नकवी के हाथों ट्रॉफी ना लेने पर अड़े रहे, तब नकवी ट्रॉफी लेकर ही भाग गए, उनके इस हरकत पर दुनिया में निंदा हो रही है, बाद में भारतीय टीम ट्रॉफी और मेडल लिए बिना ही स्टेडियम से लौट गई. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़क दिया.
पाक की हार से हताश-निराश हैं पाक गृह मंत्री
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद एशियन काउंसिल क्रिकेट के अध्यक्ष व पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी एक बार फिर आपे से बाहर हो गए,यह दिखाता है कि वह भारत की जीत से कितने हताश-निराश और परेशान हैं. पाक गृह मंत्री ने लिखा कि अगर युद्ध ही आपका गौरव मापने का पैमाना है, तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी शर्मनाक हार पहले से दर्ज है. कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता. खेल में युद्ध को घसीटना केवल आपकी डेस्परेशन और खेल की मूल भावना का अपमान करता है.
लेकिन नकवी को यहां यह याद करना चाहिए कि क्रिकेट में पाक जरूर बार जीता भी है लेकिन युद्ध् के मैदान में हर बार भारत से हारा ही है, कभी जीता नहीं है यह भी इतिहस में ह ी दर्ज है.
गौरतलब है कि पहलगाम की आंतकी घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ना सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था,बल्कि उसके कई सैन्य और आतंकी अड्डे को भी भारी नुकसान पहुंचाया था,दर्जनों आतंकी मारे गए. जिसका दर्द पाकिस्तान को आज भी चुभ रहा है और एशिया कप में हैट्रिक हार ने पाक के दर्द को और भी बढ़ा दिया.











