
अवसर : पूर्व रेलवे में 3115 अपरेंटिस पदों पर भर्ती जल्द, जानिए पूरी डिटेल्स
8 अग. 2025
1 मिनट का लेख
0
66
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI ) : पूर्वी रेलवे, रेलवे भर्ती बोर्ड ने 3115 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी. और 13 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन शुल्क ₹100/- है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है. भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है. ऑनलाइन भुगतान के लिए यदि कोई लेनदेन शु ल्क लगता है, तो वह उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे.
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.
पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीद वारों की आयु 15 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक)। इस प्रयोजन के लिए केवल किसी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/प्राधिकरण द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त प्राधिकरण द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज आयु ही मान्य होगी.











