top of page

फाइनल मैच में भारत के खराब खेलने की दुआ कर रहा पाक,अभिषेक शर्मा के खौफ से सहमे हैं पाक खिलाड़ी

26 सित. 2025

1 मिनट का लेख

0

47

0

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : दुबई में जारी एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में भारत का मुकाबला चिरप्रतिदंव्दी पाकिस्तान से ही होगा. पाकिस्तान ने बंगलादेश को 11 रन से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है. भारत-पाक के बीच इस सीरीज में लगातार तीसरा मैच होगा, पाक पहले दोनों मैच भारत से हार चुका है. अब बारी फाइनल मैच की है. लेकिन दूसरी तरफ पाक क्रिकेट के विशेषज्ञ पाक के फाइनल में पहुंचने से खुश तो हैं लेकिन भारत के बुरे दौर की दुआ करने में जुट गए हैं.

 अभिषेक शर्मा से खौफ में पाक खिलाड़ी

भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने जिस तरह पिछले दो मैच में पाक के तेज गंदबाजों की धुनाई की, उससे पूरी पाकिस्तानी टीम खौफ में है. इसलिए पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक मीडिया इंटरव्यूह में कहा कि पहले दो ओवरों में पाक गेंदबाजों को आउट करना होगा. शोएब ने कहा कि जिस तरह अभिषेक गेंदबाजों की धुनाई कर रहा है, उससे मैच एकतरफा हो जाता है और विपक्षी टीम को वापसी का की मौका नहीं मिल रहा है. इसलिए उसको दो ओवर के अंदर पैवेलियन भेजना होगा.

शोएब अख्तर यहीं नहीं रुके, शोएब ने कहा कि किसी ना किसी तो भारतीय बल्लेबाजों के बुरे दिन आएंगे ही, और वह दिन फाइनल हो सकता है.

 

26 सित. 2025

1 मिनट का लेख

0

47

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page