
पाक अंडरडॉग,पर कर सकता है पलटवार, 2017 में फाइनल में हार से सबक लें भारत, क्यों पाक पूर्व क्रिकेटरों ने भारत को चेताया, जानिए खबर में
सित. 28
3 min read
1
52
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI ) : एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार 28 सितंबर भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. 1984 में शुरू मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट का 17वां एडिशन है. 2016 में पहली और 2022 में दूसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. टी20 फॉर्मेट का तीसरा मौका है. 41 साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल खेलने मैदान पर होगी.
2025 में ग्रुप स्टेज में दो बार पाक हारा, अब फाइनल की बारी
एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान को भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में हराया है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच खेला गया था. वहीं, 21 सितंबर को सुपर-4 के दौरान दोनों ही टीमों की टक्कर हुई थी. दोनों मैचों में भारतीय टीम विजयी रही थी. ऐसे में क्या पाकिस्तान 2017 का प्रदर्शन दोहराते हुए कोई उलटफेर करेगा? या भारत एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा लेगा.
2017 में ग्रुप स्टेज में पाक को हराया, फाइनल में बुरी तरह हारें
लेकिन आखिरी बार जब ये दोनों टीमें किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ी थीं, तो वो 18 जून 2017 का दिन था. यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुक़ाबला था. लंदन के ओवल मैदान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के भारी अंतर से हराया था. ग्रुप स्टेज में ही दोनों टीमें भिड़ीं, जहां भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से धूल चटाई थी. लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने भारत से हार का बदला ले लिया.
2017 में खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत को मिली हार
पाकिस्तान ने फाइनल में बल्लेबाजों के दम पर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन बड़े रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेदबाजों के सामने घटने टेक दिए, महज 30.3 ओवर में 158 रनों पर पूरी भारतीय टीम ऑलआउट हो गई और यह मुक़ाबला 180 रनों से गवां दिया. यह आईसीसी वनडे टूर्नामेंट फाइनल में हार का सबसे बड़ा मार्जिन था. रवींद्र जडेजा,भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, बल्लेबाजी में सिर्फ हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए. उनके अलावा युवराज सिंह ने 22 और शिखर धवन ने 21 रनों का योगदान दिया. कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.
कभी भी पासा पलट सकता है पाकिस्तान
फाइनल से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि इस बड़े मैच का दबाव भारत पर हमेशा भारी रहेगा. इसका नुकसान भारत को होगा. उनके पास खोने के लिए सब कुछ है, ले किन हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. पाकिस्तान पहले से ही अंडरडॉग है. राशिद लतीफ ने कबूल किया कौशल और स्वभाव के मामले में भले ही भारत के पास बढ़त हो, लेकिन टी20 में पाकिस्तान कभी भी पासा पलट सकता है. उन्होंने कहा एशिया कप 2025 का फाइनल काफी कठिन मैच होने वाला है.
पाकिस्तान को हल्के में नहीं लें भारत
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया को जीत का मंत्र देते हुए आगाह किया है कि प्रबल दावेदार अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हल्के में न ले. कनेरिया ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत की फील्डिंग और मध्यक्रम का प्रदर्शन फाइनल में निर्णायक साब ित हो सकता है. यह एक दिलचस्प फ़ाइनल होगा. इस मैच में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. भारत निस्संदेह प्रबल दावेदार है, लेकिन उसका फ़ील्डिंग और मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ.











