top of page

झारखंड की जनता रह गई गरीब और आलमगीर के घर से मिला नोटों का पहाड़ – योगी  

18 नव. 2024

2 min read

0

3

0


ree

 

 

TVT NEWS DESK


राजमहल ( RAJMAHAL ) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजमहल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर मुझे भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है. जनता से अपील करते हुए कहा कि, राजमहल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनंत ओझा को विजयी बनाएं. उन्होंने कहा, साल 2000 में भारत रत्न अटल बिहारी जी ने 15 नंवबर के दिन झारखंड को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी, साथ ही झारखंड के विकास को लेकर रुप रेखा तैयार की गई थी. लेकिन आज झामुमो-कांग्रेस-राजद ने मिलकर अटल जी के सपने को तोड़ने का काम किया है. आज प्राकृतिक रुप से धनी झारखंड भौतिक विकास में पिछड़ गया है. 

 

विकास की राशि की चोरी नहीं, डकैती होती रही