top of page

नीतीश के शपथ ग्रहण में स्पेशल सिल्क का कुर्ता-बंडी पहन कर शामिल होंगे पीएम मोदी

नव. 19

2 min read

0

29

0

ree

न्यूज डेस्क

पटना ( PATNA) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवबंर को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं. पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बिहार की जनता से वादा किया था कि वे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आएंगे. पीएम के आगमन को लेकर पूरा एनडीए खेमा तैयारियों में जुटा है. शपथ समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. खुद सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहम समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए.


ree

कुर्ता-पायजामा और बंडी के बड़े शौकिन हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्हें कुर्ता-पायजामा और बंडी सबसे पसंदीदा ड्रेस है. विदेशों में भी बड़े मंचों में इसी ड्रेस में पीएम मोदी नजर आते हैं. इसी को ध्यान में रखकर 20 नवबंर को पीएम मोदी के लिए एक साथ कई सेट में स्पेशल कुर्ता-पायजामा और बंडी सिलाया जा रहा है. गांधी मैदान के ठीक सामने स्थित खादी मॉल में कारीगर दिन-रात सिलाई में जुटे हुए हैं, ताकि पीएम मोदी का कपड़ा कार्यक्रम से पहले पूरी तरह तैयार हो सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहीं से अपना कुर्ता और बंडी तैयार करवाते हैं. पटना के नेता और मंत्री कुर्ता-पायजामा सिलवाने के लिए आते हैं.पीएम के लि

पीएम के लिए खास सिल्क के कुर्ते और बंडी किए जा रहे तैयार

शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान होना है और इसके ठीक सामने खादी मॉल है. इसके लिए खादी मॉल की तरफ से पीएम मोदी को गिफ्ट देने के लिए कुर्ता और बंडी का सेट बनाया जा रहा है. अलग-अलग रंगों में दस कुर्ता और 05 बंडी उन्हें उपहार के रूप में दिया जायेगा. इसके लिए हम लोग तैयारी में लगे हुए हैं. कुछ सेट तैयार हो गया है जबकि बाकी भी कार्यक्रम से पहले तैयार कर लिया जायेगा. पीएम मोदी के लिए खास सिल्क के कुर्ते और बंडी तैयार किए जा रहे हैं. उनके अनुसार सिल्क का कपड़ा पहनने में बेहद आरामदायक होता है और इसकी चमक इसे खास बनाती है. पीएम के लिए कुल 10 कुर्ते तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें फुल-स्लीव और हाफ-स्लीव दोनों तरह के डिजाइन शामिल हैं.

नव. 19

2 min read

0

29

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page