top of page

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में पुलिस-प्रशासन का संयुक्त छापा, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

सित. 26

1 min read

0

0

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : राजधानी के होटवार में स्थित भगवान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रांची जिला पुलिस-प्रशासन ने अचानक अहले सुबह करीब तीन घंटे तक छापामारी की, जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई, लेकिन छापेमारी में किसी तरह कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर यह छापेमारी अभियान किया गया है. अभियान को सिटी एसपी पारस राणा और सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने नेतृत्व किया. छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक, सदर, कार्यपालक दंडाधिकारी, रांची, थाना प्रभारी सदर, एसडीओ खेलगांव, इसके अतिरिक्त 12 सब इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

 

 

 

सित. 26

1 min read

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page