
रुपयों के लेन-देन में हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार
18 दिस. 2025
2 मिनट का लेख
1
80
0

आगस्टीन हेम्बरम
दुमका ( DUMKA) : बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव के रहनेवाले विकास कुमार यादव उर्फ विक्की की तालझारी थाना क्षेत्र के मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, और कांड में प्रयुक्त पिस्टल, कार समेत कई सामान किये है, बताया जा रहा है कि विकास उर्फ विक्की की हत्या साइबर अपराध से जुड़े पैसे के लेन-देन में की गयी थी.पैसे नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर दी थी, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र के सकरी गांव स्थित बांध के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. जिससे गोली मारकर हत्या कर शव फेंक दिया था. शव की पहचान नहीं होने से चौकीदार विष्णु राय के फर्द बयान पर तालझारी थाना में मामला दर्ज किया गया था. उसी दिन मृतक की पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की पिता अरुण यादव, गांव जरुवाडीह, थाना कटोरिया, जिला बांका बिहार के रुप में हुई, मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी अमित कश्यप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों चंद्रकांत यादव, धीरज कुमार, नितेश कुमार उर्फ विडु एवं अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया. चंद्रकांत का इसमें आपराधिक इतिहास भी रहा.पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 7.65 एमम का पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की टाटा पंच कार और चार मोबाइल फ़ोन जब्त किया. इसके अलावा मृतक के आधार कार्ड, पैन कार्ड, और दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए. पुलिस ने बताया कि शेष अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
इस कारवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी, हंसडीहा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक, तालझारी, सरैयाहाट थाना प्रभारी समेत कई पुलिस जवान शामिल थे.











