top of page

POLITICS : क्या राहुल और तेजस्वी के बीच झूठ बोलने का चल रहा कंपीटिशन ? किसने कहा झूठा नं-1 ?  

अग. 9

3 min read

0

26

0

ree


रांची डेस्क


रांची  ( RANCHI ) : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नेता तेजस्वी यादव इस दिनों चुनाव आयोग पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. देश में राहुल ने मोर्चा संभाल रखा है तो तेजस्वी बिहार में चुनाव आयोग को कठघरे में खड़े कर रहे हैं. राहुल गांधी चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए वोटों का चोरी करने का सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं, तो तेजस्वी बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेर रहे हैं. लेकिन जब चुनाव आयोग दोनों से सबूत के साथ शपथ पत्र मांग रहे हैं तो दोनों आयोग पर सवाल उटाने लग रहे हैं. राहुल और तेजस्वी के इन्हीं आरोपों पर बिहार और झारखंड के भाजपा नेताओं ने तंज कसा है.  

ree

झूठा नं 1 कौन ? राहुल या तेजस्वी, कहना कठिन – सम्राट

बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन के दोनों नेताओं के बीच सबसे अधिक झूठ बोलने का कंपीटिशन चल रहा है, इन दोनों में झूठा नंबर-1 बनने का होड़ चल रहा है. राहुल नेशनल लेबल का झूठा है तो तेजस्वी स्टेट लेबल का झूठा है.  मतदाता सूची को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर  गांधी और  तेजस्वी पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी यह तय करना कठिन है कि दोनों में झूठा नंबर 1 कौन है.

चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाये थे कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है. उन्होंने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट के मतदाताओं का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए दावा किया था कि वहां एक लाख से अधिक गलत वोट बनवाये गये थे. हालांकि चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधान सभा चुनाव की मतदता सूची पर राहुल गांधी के गुरुवार के बयानों और दावों को ‘गुमराह करने वाला' बताते हुए उन्हें अपनी बात शपथ-पत्र के साथ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के सामने रखने की चुनौती दी है. आयोग ने सख्त शब्दों में कहा है कि कांग्रेस नेता को अपनी बात सच लगती है तो उन्हें उसे नियमानुसार शपथ-पत्र के साथ कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी के सामने रखना चाहिए, और यदि उन्हें अपनी बात पर ही विश्वास नहीं है तो बेतुके निष्कर्ष निकालना बंद करना चाहिए.

तेजस्वी के पास दो वोटर कार्ड

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण के बाद चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने का दावा किया था. बाद में आयोग ने इसका खंडन कर उन पर अवैध रूप से दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया. इस संबंध में तेजस्वी को पटना जिला प्रशासन की ओर से तीन बार नोटिस जारी किया गया. आखिरी नोटिस में उन्हें 16 अगस्त तक फर्जी वोटर आई़डी जमा कराने को कहा गया है.

मिस्टर लायर बन गए हैं राहुल –भाजपा

झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी राहुल गांधी को चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी देश की राजनीति के नये मिस्टर लायर बन गे हैं और अब उनकी यहीं पहचान बन गई है. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने झूठ बोलने और गैर जिम्मेदाराना बयान देने के मामले कई फटकार लगा चुका है. चौकीदार चोर है के आरोप पर राहुल पहले ही माफी मांग चुके हैं वहीं कुछ दिन पहले चीन द्वारा भारतीय जमीन पर वैध रूप से कब्जा करने के बयान पर भी फटकार लगाई है कि एक सच्चा भारतीय सेना का इस तरह मनोबल नहीं गिरा सकता है. इतने के बावजूद राहुल गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

 

 

अग. 9

3 min read

0

26

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page