top of page

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फॉर सेवा के झारखंड प्रदेश संयोजक बनें रवि अग्रवाल

29 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

1

10

0


रांची ( RANCHI) : विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 26 वॉं प्रदेश अधिवेशन गढ़वा जिला में अयोजित हुआ. कार्यक्रम का 25 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक अयोजित हुआ . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा थे. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से कुल एक हज़ार छात्र - छात्रों और शिक्षकों प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही . 26 वॉं प्रातः अधिवेशन मे 2025–26 की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ मौसमी पॉल एंव प्रदेश मंत्री प्रकाश टुट्टी को बनाया गया. साथ ही छात्र के हित और अधिकार के लिऐ सदैव आवाज़ बुलंद करने वाले देश और समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाला राम लखन सिंह यादव कॉलेज के *निर्वाचित छात्र संघ के सचिव रवि अग्रवाल को SFS ( स्टूडेंट फॉर सेवा ) झारखंड प्रदेश संयोजक का दायित्व दिया गया .

श्री रवि अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि संगठन सदैव देश समाज और छात्र हित के लिए काम करती है और संगठन ने ये ज़िम्मेदारी मुझ पर दी है। मैं संगठन का सदैव ऋणी रहूंगा और आने वाले समय मे SFS झारखंड प्रदेश में एक नई दिशा तय करेगा, सदैव अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करता रहूँगा।और छात्र और सामाजिक कार्य में श्री अग्रवाल सदैव समर्पित रहे हैं . कोरोना काल में कोरोना युद्ध स्तर पर विश्व प्रसिद्ध उन्के कार्य को देखते हुऐ भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में श्री अग्रवाल पर बायोग्राफ़ी भी बनाई गई है. समाज के अन्य क्षेत्र में भी उनका योगदान रहता.

29 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

1

10

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page