
घुसपैठ और भ्रष्टाचार पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम हेमंत सोरेन पर कैसे साधा निशाना, पढ़िए खबर में
6 दिस. 2025
2 मिनट का लेख
0
75
0

न्यूज डेस्क
देवघर ( DEOGHAR) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय दौरे पर देवघर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खूब निशाने पर लिया. भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लगातार जनता अपना आशीवााद दे रही है. आने वाले समय में झारखंड में भी कमल खिलाना है. भाजपा देश में एक मात्र विचारधारा आधारित पार्टी है जिसकी संस्कृति सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की है.
जनता के साथ विश्वासघात किया हेमंत सरकार ने
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला किया. नड्डा ने कहा कि सरकार ने झारखंड की जनता के साथ विश्वासघात किया है और जनता को धोखा दिया है. बालू, ठेका, खदान और कमीशन हर जगह लूट का तंत्र चल रहा है और यह सरकार अब ठगवा सरकार बन चुकी है.सिंडिकेट सरकारी खजाने को लूट कर अपने घर भर रहा है. इन्हें सत्ता से बाहर करना ही होगा.
इंडी गठबंधन की सरकार में झारखंड हत्या के मामलों में दूसरे और ऑनर किलिंग मामले में पहले स्थान पर है. हूल दिवस पर सिद्धो-कान्हू स्थल पर श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज हुआ. 2024 में झारखंड में 10 हजार से अब तक बलात्कार के मामले आये.

“जमाई टोला” बनता जा रहा हैं झारखंड
झारखंड में ख़ास कर संथाल परगना क्षेत्र में अवैध प्रशासनिक संरक्षण में अवैध घुसपैठ चल रहा है. 1951 में जहां आदिवासी आबादी 45 प्रतिशत थी, वह घटकर आज 28 प्रतिशत रह गई है. हाई कोर्ट द्वारा जांच के आदेश के बावजूद सरकार जांच नहीं करा रही है. आखखर क्यों ? अवैध घुसपैठिए झारखंड के गरीब लोगों के खेतों में बम रख रहे हैं, झगड़ा कर रहे हैं और उन्हें वहां से भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
झारखंड में “जमाई टोला” बनता जा रहा हैं और बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी बहनों से विवाह करके जमीनें हडपने की साजिश कर रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह विफल रही है, इसलिए अब घुसपैठियों के खिलाफ चल रही इस लडाई को अंजाम तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.
ठेकेदारों से अवैध भुगतान वसूला जा रहा, सीएम के सचिव जेल में
आज झारखंड में ठेकेदारों से अवैध भुगतान वसूला जा रहा है, सरकार कमीशन ले रही है और जब वास्तविक भुगतान की बारी आती है तो काम पूरी तरह ठप हो जाते हैं, जिससे पूरे राज्य में विकास काम रुके हुए हैं. झारखंड में मुख्यमंत्री के निजी सचिव, पर्सनल सेक्रेटरी प्रिंसिपल सेक्रेटरी जैसे वरिष्ठ अधिकारी शराब घोटाले में जेल में बंद हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन किस तरह से चल रहा है.
बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस और राजद हताशा में
जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस मुर्छित है और आरजेडी को समझ नहीं आ रहा है कि क्या हुआ. ए क नेता जो डिप्टी सीएम बनना चाहते थे, वे एक भी सीट जीत नहीं पाए और एक पार्टी जो बड़े-बड़े वादे करती थी, उसकी तीन सीट को छोड कर हर सीट पर जमानत जब्त हो गई.
‘ना सेंटर के रहे, ना लेफ्ट के रहे, ना राइट के रहे’
कांग्रेस पार्टी का आजादी के बाद विचारों में ऐसा बदलाव आया, ऐसी गिरावट आई कि वो ‘ना सेंटर के रहे, ना लेफ्ट के रहे, ना राइट के रहे’. बाकी सभी पार्टियां आज वंशवादी पार्टियां बन गई हैं और वंशवाद के चलते परिवारों के भीतर ही झगड़े हो गए हैं, जिससे कोई भी टिक नहीं पा रहा है. देवघर में एक AIIMS स्थापित किया गया है. इससे पहले पांच में मेडिकल कॉलेज झारखंड को मिले थे, और अब चार नए मेडिकल कॉलेज कोडरमा, दुमका, चाईबासा, हजारीबाग और पलामू में स्थापित किए गए हैं.
अब तक 615 कार्यालय बन चुके हैं और आज दो और कार्यालय, देवघर और गुमला, जुडने के साथ कुल 617 कार्यालय बन गए हैं.











