top of page

धर्म : 7 सिंतबर को चंद्रग्रहण, शनि-मंगल आमने-सामने, तीन लकी राशि कौन ?, जानिए क्या करें और क्या नहीं करें  ? 

सित. 3

3 min read

0

225

0

ree

 उपेंद्र गुप्ता


रांची ( RANCHI) : हिन्दू पंचांग के अनुसार 7 सितंबर को भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि है और उसी दिन यानि 7 सितंबर 2025 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. खास बात ये है कि इस ग्रहण को भारत के लोग भी देख सकेंगे. चंद्र ग्रहण की शुरुआत 7 सितंबर की रात 9 बजकर 58 मिनट पर होगी और इसका समापन रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. स्थानीय ग्रहण की अवधि 03 घण्टे 28 मिनट्स 02 सेकण्ड्स की होगी. चूंकि ये ग्रहण भारत में दिख रहा है इसलिए इसका सूतक भी माना जाएगा. यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगने जा रहा है.

दोपहर सवा 12 बजे लगेगा सूतक

चंद्र ग्रहण का सूतक 7 सितंबर 2025 की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगा और इसकी समाप्ति 8 सितंबर की देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगी. बच्चों, बूढ़ों और अस्वस्थ लोगों के लिए सूतक शाम 6 बजकर 36 मिनट पर शुरू होगा और समाप्ति ग्रहण के साथ होगी.

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सूतक काल के समय पृथ्वी का वातावरण दूषित हो जाता है इसलिए सूतक के अशुभ दोषों से सुरक्षित रहने हेतु विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

1.पूजा, हवन, यज्ञ, मूर्ति स्थापना, विवाह, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य न करें.

2.सूतक काल में भोजन पकाना या खाना नहीं चाहिए.

3.बाल कटवाना, नाखून काटना, दाढ़ी बनाना या अन्य शारीरिक शुद्धिकरण के कार्य नहीं करने चाहिए.

4.अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए, खासकर यदि आप लंबी यात्रा पर जा रहे हों.

5.कोई नया व्यवसाय, परियोजना या निवेश शुरू नहीं करना चाहिए.

6.मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज जैसे तामसिक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.

7.गर्भवती महिलाओं को इस दौरान सुई, चाकू या किसी भी तरह की नुकीली वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए.

 ग्रहण में क्या करें

1.भगवान का नाम जपें, जैसे "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" या "महामृत्युंजय मंत्र" का जाप कर सकते हैं.

2.बुरे प्रभाव से बचने के लिए ग्रहण के बाद गरीबों को दान जरूर देना चाहिए।

3.ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें और घर में गंगाजल का छिड़काव करें।

 

ree

शनि और मंगल आमने-सामने, समसप्तक योग

ज्योतिष अनुसार 7 सितंबर 2025 को चंद्र ग्रहण वाले दिन शनि और मंगल आमने-सामने आकर समसप्तक योग का निर्माण कर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों का आमने-सामने होना शक्तिशाली समसप्तक योग बनाएगा. जिससे तीन राशियों की किस्मत चमक जाएगी. नौकरी में खूब लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत हो जाएगी.


जानिए ये लकी राशियां कौन सी हैं.


ree

वृषभ राशि वालों की चमकेगी किस्मत

इस योग से वृषभ राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. निवेश से खूब लाभ मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन के शुभ योग बन रहे हैं. बिजनेस में भी खूब मुनाफा कमाएंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आएगी.

मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार

इस योग के बनने से मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. नई नौकरी प्राप्त होने के प्रबल आसार हैं. जिस काम में हाथ डालेंगे सफलता मिलेगी. व्यापार में भी लाभ मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा. पार्टनरशिप के काम में फायदा होगा.

 कुंभ राशि वालों को हर काम में सफलता

चंद्र ग्रहण के दिन बनने वाला समसप्तक योग कुंभ वालों की भी किस्मत चमका देगा. हर काम में सफलता मिलेगी. विशेष तौर पर ये समय नौकरी वालों के लिए शानदार रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन इस दौरान मिल सकता है. नई नौकरी मिलने के भी प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. बिजनेस वालों के लिए भी समय बढ़िया है.

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page