top of page

बालू उठाव बंद के विरोध में सड़क जाम, प्रशासन से वार्ता विफल, वाहनों की लगी लंबी कतार

नव. 25

2 min read

0

47

0

ree

संवाददाता

महेशपुर (पाकुड़):बांसलोई नदी से बालू उठाव पूर्ण रूप से बंद करने के खिलाफ मंगलवार को क्षेत्र के सभी आवास योजना के लाभुक, मजदूर, कल्याणकारी योजनाओं के लाभुक एवं ट्रैक्टर मालिकों ने महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सभी ने मुख्य सड़क के ग्वालपाड़ा स्थित बांसलोई नदी पुल के बाबूपुर चौक के पास सड़क जाम किया है. सड़क जाम कर रहे मनोज यादव, सरकुद्दीन मिंया,, बाबुर्जी हेम्ब्रम ने बताया कि बालू उठाव बंद रहने के कारण मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

साथ ही आवास योजना के लाभुकों को बालू नहीं मिलने के कारण उन लोगों का आवास का कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है. सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी बुरी तरह असर पड़ा है. बालू बंद के कारण किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बीपी 17 नवंबर को भी बालू बंद रहने के खिलाफ सड़क जाम किया गया था. उसे समय अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बीते 22 नवंबर के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा. परंतु किसी भी तरह का समस्या का समाधान नहीं किया गया. जिस कारण सभी ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर अनिश्चितकालीन सड़क जाम करने का निर्णय लिया है.

ree


 सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी रवि शर्मा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर लोगों से वार्ता किया. परंतु सड़क जाम कर रहे लोग अभिलंब समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम कर रहे लोगों ने अधिकारियों को कहा कि मजदूर काम के तलाश में बंगाल एवं अन्य राज्य पलायन कर चुके हैं. वही ट्रैक्टर मालिक भी ट्रैक्टर का किस्त समय पर नहीं चुकाने के कारण काफी परेशान है. लोगों ने अधिकारियों को क्रांतिकारी (एक) के तहत बालू उठाव का आदेश देने का मांग कर रहे थे. वही सुबह सात बजे से सड़क जाम जारी था. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था.

 

 

 

 

 

नव. 25

2 min read

0

47

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page