
बेरमो में रोड सेल कमेटी की दबंगई,कोयला कारोबारी से अवैध वसूली व मारपीट भी,चुप हैं अधिकारी व पुलिस
सित. 11
2 min read
0
4
0

न्यूज डेस्क
बेरमो( BERMO) : बोकारो जिले के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) रोड सेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अमलो (एएडीओसीएम) ढोरी एरिया रोड सेल कमिटी पर कोयला लिफ्टर ने मारपीट, छिनाझपटी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में घुठियाटांड़ कॉलोनी निवासी राहुल कुमार सिंह (38 वर्ष) ने बेरमो थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपा है. आवेदन में राहुल सिंह ने कहा है कि वे मेसर्स जय बजरंगवली ट्रेडर्स (प्रो.अभय कुमार सिंह) के तहत स्पॉट ई-ऑक्शन से कोयला लिफ्टिंग का कार्य करते हैं. आरोप है कि पिछले 15 दिनों से रोड सेल कमिटी और प्रबंधन की ओर से 5900 रुपये प्रति टन की दर पर कोयला देने का दबाव बनाया जा रहा था और धमकी दी जा रही थी. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने पहले भी प्रबंधन और प्रशासन को दी थी.

कमिटी के सैकड़ों लोग हथियार के साथ पहुंचे, एक साथ किया हमला
राहुल सिंह का आरोप है कि गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे अमलो सेल ऑफिस में कमिटी के सैकड़ों लोग हथियार के साथ पहुंचे और बहस के दौरान करीब 50 लोगों ने उन पर एक साथ हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. उन्होंने कहा कि पूरी घटना सेल ऑफिस के CCTV कैमरे में कैद है. मारपीट करने वालों में रोड सेल कमिटी के अध्यक्ष राजन साव, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, समर सिंह, जयंती सिंह समेत कई ढोरी स्टाफ क्वार्टर और पिछरी के अन्य लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. साथ ही आरोप लगाया गया है कि अब कमिटी की ओर से आवेदन वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित ने थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस हमले से अमलो रोड सेल इलाके में सनसनी मच गई है. कारोबारी जगत में गुस्सा है और लोग खुलकर सवाल उठा रहे हैं–आखिर कब तक कोयला कारोबारियों को गुंडागर्दी का शिकार होना पड़ेगा?
ट्रक एसोसिएशन का घटना से इंकार, कोल अधिकारियों को जानकारी नहीं
अमलो लोकल सेल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष के अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है. मारपीट का लगाया गया आरोप निराधार है. एरिया सेल ऑफिसर राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मुझे जानकारी हुई है और मेरा तबीयत भी खराब है. परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि मारपीट की जानकारी नहीं है.जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि मुझे मारपीट की कोई जानकारी नहीं है. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन दोनों पक्षों का प्राप्त हुआ है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.











